जयपुर की ऐतिहासिक धरोहर जय निवास उद्यान की दयनीय स्थिति को लेकर हवामहल विधानसभा के बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य प्रशासनिक अधिकारियों पर बिफरते नजर आए।। विधायक बालमुकुंदाचार्य जय निवास उद्यान के निरीक्षण के दौरान हेरिटेज नगर निगम से गार्डन उपायुक्त मोनिका सोनी की जमकर क्लास ली। इस दौरान विधायक ने गार्डन उपायुक्त मोनिका सोनी को खरी खोटी सुनाते हुए कहा- हम आपसे पूछ रहे है, या तो आप कह दो यह मेरा काम नहीं है। मोनिका सोनी ने विधायक के सामने अपनी बात रखते हुए कहा- गार्डन में हमारा मैंटिनेंस का काम है, बाकी काम स्मार्ट सिटी का वर्क है। इस पर विधायक ने उन्हें कहा- जवाब तो आप दोगेना मुझे, या फिर कह दो यह आपका काम नहीं है।

विधायक बोले- हम पिसते रहेंगे, पब्लिक बेचारी परेशान होती रहेगी
इस पर भी विधायक नहीं रुके महिला अधिकारी की क्लास लेते हुए उन्होंने कहा- यहां खड्डे आज रात को हुए है अचानक। यह रोप वे जो बना रखे सही है क्या। जिस पर गार्डन उपायुक्त मोनिका सोनी ने कहा कि यह खड्डे पानी निकला रहा है उसके रिसाव से हुए है। वहीं रोप वे हमारे अंडर नहीं आते। इस पर विधायक ने कहा- आधा गार्डन पर कब्जा हो रखा है। गार्डन में पत्थर पड़े है। इस पर गार्डन उपायुक्त ने विधायक को जवाब दिया कि वह स्मार्ट सिटी का डेमेज वर्क है। इस पर बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि यह बढ़िया है, एक दूसरे पर डालते रहो। हम लोग पिसते रहेंगे, पब्लिक बेचारी परेशान होती रहेगी।
विधायक ने कहा- अधिकारियों के पास सही जवाब है कि मैं तीन महीने पहले आई हूं, यह जवाब है आपका। तीन महीने में आपने क्या देख लिए मुझे यह बता दो। मेरे ख्याल से गार्डन में आप पहली बार आई हो आप।

विधायक ने गार्डन उपायुक्त से पूछा कहां रहते है आप
विधायक ने तल्ख अंदाज में महिला अधिकारी से पूछा कि कहां रहती है आप। जिस पर मोनिका गुप्ता ने कहा- सर यह पर्सनल है। जिस पर विधायक ने बिफरते हुए कहा- नहीं आप कहां रहते है, आपकी कॉलोनी में गार्डन तो होंगे। यहां आ सकता है कोई। इस गार्डन में देखा है आपने। एक आम नागरिक होकर सोचो बहनजी इन शहरों में आम आदमी क्यों पलायन कर रहा है। इन गार्डनों का उपयोग क्या हो रहा है।
हालांकि इस पर गार्डन उपायुक्त मोनिका सोनी ने विधायक को रिप्लाई किया कि आपके जो भी आदेश होंगे उन निर्देशों की पालना होंगी। जिस पर विधायक ने महिला अधिकारी को कहा कि आपका जवाब तो समझ में ही नहीं आता। आप कहती है कि आप तीन महीने पहले आई हूं मुझे नहीं पता, यह जवाब नहीं होता। यह गलत बात है। विधायक ने कहा- तीन महीने मैं डेढ़ साल से हूं, मेरी जिम्मेदारी बनती है डेढ़ साल की। गलत होगा तो मैं जिम्मेदार होंगा। आप कमाल करती है। विधायक ने कहा- अगर आपको जवाब नहीं देना या नहीं आना या आपको नहीं बताना तो आप मत आना। फिर यह जवाब मत तो कि मुझे पता नहीं है।
गार्डन उपायुक्त मोनिका सोनी इस दौरान विधायक से कहती नजर आई कि आपने डेटा मांगा था, तब मैंने कहा था इसका डेटा की जानकारी मुझे नहीं है। इस पर विधायक ने उन्हें पूछा कि क्या यह सही है। तब मोनिका सोनी ने रिप्लाई दिया कि जो आप दिशा निर्देश देंगे वेसा होगा। मैं इसको सही करवाती हूं, जहां कमी है वहां पर। इस पर विधायक बालमुकुंदाचार्य स्मार्ट सिटी से किसी अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने की नाराजगी जाहिर करते नजर आए।

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए
बता दें कि इससे पहले विधायक बालमुकुंदाचार्य ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए गए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए । उद्यान में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। प्लेटफॉर्म टूटे हुए हैं। स्टोन वर्क और फाउंटेन की हालत खराब है। विधायक ने स्मार्ट सिटी के इंजीनियरों पर करोड़ों रुपए के घोटाले का आरोप लगाया है।
विधायक ने बताया कि केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहर के विकास के लिए करोड़ों रुपए दिए। यह राशि विरासत के संरक्षण, वृक्षारोपण, उद्यान विकास और पर्यटन स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए थी। लेकिन उनके क्षेत्र में इस योजना का कोई लाभ नहीं दिखा।
डेढ़ साल से लगातार शिकायतों के बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ है। स्मार्ट सिटी और निगम के अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टालते रहे हैं। उद्यान की स्थिति इतनी खराब है कि लोग वहां जाना पसंद नहीं करते। बैठने की जगह नहीं है और नशेड़ियों का जमावड़ा आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।

राजाओं ने शहर को बेहद खूबसूरत बनाया था
विधायक ने कहा कि जयपुर के राजाओं ने शहर को बेहद खूबसूरत बनाया था। जय निवास उद्यान, तालकटोरा, जल महल और हवा महल जैसे पर्यटन स्थल न केवल राजस्व का स्रोत हैं, बल्कि हजारों लोगों को रोजगार भी देते हैं। विधायक के दौरे के बाद हेरिटेज नगर निगम की उद्यान उपायुक्त ने रखरखाव और फाउंटेन के काम से जुड़े कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है।
उसकी अधिकारियों ने दुर्दशा कर दी है। इन अधिकारियों का कांग्रेस सरकार के समय जो स्वभाव था, वो आदत अभी भी बरकरार है। जो बीजेपी सरकार के समझ नहीं आती।mmmmउन्होंने स्मार्ट सिटी के इंजीनियर एनके गुप्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने करोड़ों रुपए के घोटाले किए हैं। और एक रुपए के काम के बारे में बताने को तैयार नहीं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी विधायक को उद्यान की परेशानियों से अवगत कराया।





