जयपुर में खोए हुए मोबाइल से लाखों रुपए निकलने का मामला सामने आया है। मोबाइल मिलने वाले बदमाश ने ऑनलाइन 5 लाख रुपए की FD (फिक्स डिपॉजिट) तुड़वाई। अलग-अलग बैंक अकाउंट में 2.50 लाख रुपए ट्रांसफर कर चुरा लिए। मालवीय नगर थाने में पीड़ित बुजुर्ग ने FIR दर्ज करवाई है।
ASI जगराम ने बताया- सेक्टर-1 मालवीय नगर निवासी गोविन्द राम (77) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 22 सितंबर की रात उनका मोबाइल खो गया था। 27 सितंबर को बैंक जाने पर अकाउंट से 2.50 लाख रुपए चोरी का पता चला। खोया मोबाइल मिलने वाले बदमाश ने 23 सितंबर को ऑनलाइन 5 लाख रुपए की FD (फिक्स डिपॉजिट) को तुड़वाया।
इसके बाद अगल-अलग बैंक अकाउंट में 2.50 लाख रुपए ट्रांसफर कर चुरा लिए। खोए मोबाइल से बैंक अकाउंट में सेंधमारी कर धोखे से रुपए निकालने का पता चला। पीड़ित बुजुर्ग ने मालवीय नगर थाने जाकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस FIR दर्ज कर मोबाइल ट्रेस करने के साथ ही शातिर की तलाश कर रही है।
