Home » राजस्थान » बिजली बिल नहीं चुकाने पर अंधेरे में डूबा चौमूं:नगर परिषद पर 7 करोड़ रुपए बकाया, विद्युत निगम ने काटी स्ट्रीट लाइट्स

बिजली बिल नहीं चुकाने पर अंधेरे में डूबा चौमूं:नगर परिषद पर 7 करोड़ रुपए बकाया, विद्युत निगम ने काटी स्ट्रीट लाइट्स

चौमूं शहर की सड़कें रात में अंधेरे में डूब गई हैं। बिजली निगम ने नगर परिषद की लापरवाही के कारण शहर की स्ट्रीट लाइट्स के कनेक्शन काट दिए हैं।

बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र दायमा ने बताया कि नगर परिषद पर कुल 7 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है। इसमें अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक का 1 करोड़ रुपए और पिछला 6 करोड़ रुपए शामिल है। बिजली निगम ने बकाया राशि के लिए नगर परिषद को कई बार नोटिस भेजे, लेकिन नगर परिषद ने कोई भुगतान नहीं किया। इसके बाद बुधवार शाम को स्ट्रीट लाइट्स के कनेक्शन काट दिए गए।

इस मामले में न तो नगर परिषद के आयुक्त दिलीप कुमार शर्मा और न ही बिजली निगम के सहायक अभियंता विजय सिंह राठौड़ ने कोई जवाब दिया। स्ट्रीट लाइट्स बंद होने से शहर की कई सड़कों, कॉलोनियों और ढाणियों में अंधेरा छा गया है। इससे रात में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार