जयपुर में दिनदहाड़े एक युवक से लूट का मामला सामने आया है। बाइक पर तीन बदमाश मारपीट कर उससे कैश छीन ले गए। कोतवाली थाना पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन बाइक सवार लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया- लूट की वारदात शास्त्री नगर के नाहरी का नाका निवासी मिराज अली (32) के साथ हुई। शाम करीब 4 बजे वह पैदल नेपाली मार्केट से छोटी चौपड़ की ओर आ रहा था। सोलंकी हॉस्पिटल के पास से जाते समय बाइक पर तीन लड़के आकर उसके पास रुके। पीछे बैठे लड़के ने उतरकर उसके हाथ मरोड़ा और गर्दन नीचे दबा दी। उसकी पेंट की पीछे की जेब में रखा पर्स निकाल उसे गिरा दिया।
बाइक पर अपने दोनों साथियों के बैठकर तेजी से फरार हो गया। बदमाशों के छीने गए पर्स में 17 हजार 500 रुपए और डॉक्यूमेंट रखे थे। लूट की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने लुटेरों की तलाश में नाकाबंदी करवाई। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज को खंगालने के साथ ही बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही है।





