जयपुर में 2 बदमाशों ने एक घर के बाहर खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया। CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि 2 बदमाश हाथों में ज्वलनशील पदार्थ की बोतल लेकर कार के पास पहुंचे। फिर उन्होंने कार पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर उसे आग लगा दी। जैसे ही कार में आग लगी और धमाका हुआ, दोनों बदमाश मौके से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए ।
दरअसल, वारदात गुरुवार देर रात खोह नागोरियान थाना क्षेत्र के गोविंद नगर इलाके में हुई। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। पुलिस के अनुसार जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कार को बदमाशों ने किया आग के हवाले एसआई विश्वभर दयाल ने बताया- स्थानीय निवासी रतन लाल जाट (33) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रतन लाल ने बताया कि वह परिवार के साथ गोविंद नगर में रहते हैं और रोज की तरह गुरुवार रात को भी उन्होंने अपनी कार घर के सामने रोड किनारे पार्क की थी।
आग बुझाने का प्रयास किया देर रात अचानक तेज धमाके की आवाज सुनकर जब वह बाहर निकले तो देखा कि उनकी पार्क की हुई कार से आग की लपटें उठ रही थीं। पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही खोह नागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को बुलाकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर कबाड़ बन चुकी थी।
बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार घटना की जांच में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें पूरी वारदात कैद मिली। फुटेज में दिखाई दिया कि रात 2:54 बजे दो बदमाश बाइक पर आए और उसे कुछ दूर खड़ी कर पैदल कार की तरफ बढ़े। उनके हाथों में ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोतल थी, जिसे कार पर छिड़ककर माचिस से आग लगा दी। तेज धमाके और आग की लपटों के बीच दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है।






