Home » राजस्थान » जयपुर में वकील की कार को जलाया, VIDEO:ज्वलनशील पदार्थ लेकर घर पहुंचे 2 बदमाश; धमाका होने पर बाइक से भागे

जयपुर में वकील की कार को जलाया, VIDEO:ज्वलनशील पदार्थ लेकर घर पहुंचे 2 बदमाश; धमाका होने पर बाइक से भागे

जयपुर में 2 बदमाशों ने वकील के घर के बाहर खड़ी कार को आग के हवाले कर दिया। CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि 2 बदमाश हाथों में ज्वलनशील पदार्थ की बोतल लेकर कार के पास पहुंचे। फिर उन्होंने कार पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर उसे आग लगा दी। जैसे ही कार में आग लगी और धमाका हुआ, दोनों बदमाश मौके से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए ।

दरअसल, वारदात गुरुवार देर रात खोह नागोरियान थाना क्षेत्र के गोविंद नगर इलाके में हुई। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की पहचान की जा रही है। पुलिस के अनुसार जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अब, 4 PHOTOS में समझिए पूरी घटना…

कार को बदमाशों ने किया आग के हवाले खोह नागोरियान के गोविंद नगर में रहने वाले एडवोकेट मनीष शर्मा (48) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।। मनीष शर्मा ने बताया कि वह परिवार के साथ गोविंद नगर में रहते हैं और रोज की तरह गुरुवार रात को भी उन्होंने अपनी कार घर के सामने रोड किनारे पार्क की थी।

आग बुझाने का प्रयास किया देर रात अचानक तेज धमाके की आवाज सुनकर जब वह बाहर निकले तो देखा कि उनकी पार्क की हुई कार से आग की लपटें उठ रही थीं। पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। सूचना मिलते ही खोह नागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को बुलाकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर कबाड़ बन चुकी थी।

पुरानी रंजिश में जलाई कार मनीष का आरोप है कि यह वारदात उनके पड़ोसी बिहारीलाल बैरवा और उसके दोनों बेटों की ओर से करवाई गई हो सकती है। उन्होंने बताया कि बिहारीलाल और उसके बेटे पहले से ही उनसे द्वेषभाव रखते हैं और पूर्व में भी कई बार उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने के लिए षड्यंत्र रच चुके हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार