खैरथल-तिजारा में घर के बाहर खेल रही 6 साल की मासूम बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। करीब 30 सेकेंड तक कुत्ता बच्ची को नोचता रहा, जिससे उसका गाल लटक गया और कोहनी, पैर व कूल्हे पर गहरे घाव के निशान बन गए।
बच्ची की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कुत्ते को उससे छुड़ाया। लहूलुहान हालत में बच्ची को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके चेहरे पर 12 टांके लगाए गए।
घटना किशनगढ़बास स्थित मूसाखेड़ा गांव में गुरुवार दोपहर की है। इससे एक दिन पहले भी शहर के पास ढाई साल की एक अन्य बच्ची को कुत्ते ने काटा था। आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

चीखें सुनकर परिवार के लोग दौड़े बच्ची के पिता अनवर ने बताया- अनवर 6 साल बेटी आफरीन घर के बाहर खेल रही थी, तभी एक आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची का मुंह पकड़ लिया और उसे दबोच लिया। बच्ची की चीखें सुनकर परिवार के लोग दौड़े और किसी तरह कुत्ते को भगाया। लहूलुहान हालत में बच्ची को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गाल की लटकी हुई खाल को सिला गया।
डॉक्टर्स की टीम कर रही बेहतर इलाज डॉ. कनक यादव के अनुसार, जब बच्ची अस्पताल पहुंची तो उसकी हालत नाजुक थी। सबसे पहले उसे एंटी-रेबीज इंजेक्शन दिया गया, फिर चेहरे पर 12 टांके लगाए गए। इलाज के बाद बच्ची की हालत में सुधार आया है, हालांकि वह अभी भी सदमे में है। डॉक्टरों ने बताया कि गनीमत रही कि काफी खून बहने के बावजूद बच्ची की जान बच गई।
आवारा कुत्तों का बढ़ता खतरा ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बन गई है। अकेले अप्रैल के पहले 15 दिनों में ही 500 से ज्यादा कुत्ता काटने के मामले सामने आए हैं। जनवरी से अब तक करीब 4 हजार मामले दर्ज हो चुके हैं। बुधवार को ही 12 लोगों को कुत्तों ने काटा, जिनमें 4 से 63 साल तक के लोग शामिल हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।






