Poola Jada
Home » राजस्थान » पहलगाम आंतकी घटना के कारण गहलोत नहीं मनाएंगे जन्मदिन:गहलोत बोले- आतंकी हमले से सभी व्यथित, 3 मई को प्रशंसक कोई जश्न नहीं मनाएं

पहलगाम आंतकी घटना के कारण गहलोत नहीं मनाएंगे जन्मदिन:गहलोत बोले- आतंकी हमले से सभी व्यथित, 3 मई को प्रशंसक कोई जश्न नहीं मनाएं

पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पहलगाम आतंकी हमले का हवाला देते हुए इस बार 3 मई को जन्मदिन नहीं मनाएंगे। गहलोत ने सोशल मीडिया पोस्ट करके इस बार जन्मदिन नहीं मनाने की घोषणा की है। गहलोत के जन्मदिन पर हर साल कई तरह के आयोजन होते हैं। उनके बंगले पर भी प्रदेश भर से लोग मिलने आते हैं।

गहलोत ने एक्स पर लिखा- पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले ने हम सभी को अंदर तक व्यथित कर दिया है। परिवार के साथ सुखद समय बिताने के उद्देश्य से गए लोगों के लिए यह यात्रा एक जीवन भर का दुख दे गई। अभी तक उन परिवारों की मनोस्थिति सोचकर मन सिहर उठता है जिनके परिजनों को उनके सामने मार दिया गया। ऐसे समय में मैंने इस साल 3 मई को अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला किया है।

गहलोत ने लिखा- मेरी सभी प्रशंसकों और कार्यकर्ताओं से अपील है कि इस दिवस पर अगर आपने कोई कार्यक्रम प्रस्तावित किया है। मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए इसे रक्तदान शिविर और सेवा कार्यों तक ही सीमित रखें। इसके अतिरिक्त किसी तरह का जश्न न मनाएं। यह उन सभी दिवंगत आत्माओं को मेरी विनम्र श्रद्धांजलि है और उनके परिवारों के प्रति एकजुटता का प्रतीक है। इस दुख की घड़ी में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार