काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी CISCE ने आज 30 अप्रैल को ISC और ICSE बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। ICSE यानी 10वीं में 99.09% और ISC यानी 12वीं में 99.02% स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
ICSE में सीकर की अविका के 97 प्रतिशत नंबर आए है। वहीं सीकर की गीतांजली और छवि कटारिया के 96.2 प्रतिशत नंबर आए है।
वहीं जयपुर की झील लोढ़ा ने CISCE 10वीं में 90% अंक प्राप्त किए हैं। उन्होंने 3 महीने तक रेगुलर 8 घंटे तक पढ़ाई की। इस दौरान सोशल मीडिया और खेलकूद तक से दूरी बनाए रखी।
10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट सुबह बोर्ड कार्यालय में एक साथ घोषित किए गए। इसकी जानकारी बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जारी की है।
कैंडिडेट्स अपनी मार्कशीट cisce.org पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं। मार्कशीट Digilocker ऐप की मदद से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अपने एग्जाम रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉगिन करना होगा।
पहले देखिए टॉपर्स की फोटोज




टॉपर ने कहा- 3 महीने तक सोशल मीडिया से दूरी बनाकर हासिल किए 90% अंक जयपुर की झील लोढ़ा ने CISCE 10वीं में 90% अंक प्राप्त किए हैं। हालांकि प्री बोर्ड में उनके 80% अंक थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने पढ़ाई पर फोकस करते हुए 3 महीने तक रेगुलर 8 घंटे तक पढ़ाई की। इस दौरान झील ने सोशल मीडिया और खेलकूद से दूरी बना ली।
झील ने बताया कि परीक्षा के दौरान परिवार में शादी थी, जिसके कारण कई कार्यक्रम हुए, लेकिन उन कार्यक्रमों में हिस्सा न लेकर अपनी पढ़ाई पर फोकस किया। उन्होंने 90% अंक बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी से हासिल किए हैं। उन्होंने हिंदी विषय में सर्वोच्च 99 अंक हासिल किए हैं और बायोलॉजी में 94 अंक हासिल किए हैं। वही फिजिकल एजुकेशन में 95 अंक हासिल किए हैं।
DigiLocker पर ऐसे रिजल्ट चेक करें
- रिजल्ट पोर्टल results.digilocker.gov.in पर जाएं।
- CISCE DigiLocker रिजल्ट पेज पर जाएं।
- क्लास डालें और रिजल्ट बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर इंडेक्स नंबर,यूनीक आईडी और डेट ऑफ बर्थ डालें।
- रिजल्ट देखने के लिए सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
SMS से भी रिजल्ट देख सकेंगे स्टूडेंट्स
ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा, छात्र SMS के जरिए भी अपना CISCE बोर्ड रिजल्ट 2025 देख सकते हैं। स्टूडेंट्स को अपना ISC यूनिक आईडी टाइप करना होगा और इसे CISCE के दिए हुए नंबर 09248082883 पर भेजना होगा। उन्हें अपने विषयवार नंबर्स के साथ के साथ शीघ्र ही एक SMS रिजल्ट मिल जाएगा।
मार्क्स इम्प्रूवमेंट के लिए जुलाई में भी दे सकेंगे परीक्षा
ऐसे स्टूडेंट्स को अपने मार्क्स इंप्रूव करना चाहते हैं वो किसी भी दो सब्जेक्ट का एग्जाम जुलाई 2025 में दे सकेंगे। ऐसे स्टूडेंट्स जो अपने रिजल्ट को लेकर पूरी तरह सेटिस्फाई नहीं हैं, उन्हें उन सब्जेक्ट या पेपरों की आंसर शीट को री-वैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए कैंडिडेट CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर मेन्यू लिंक ‘पब्लिक सर्विसेज’ का यूज करके -वैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
3.5 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी हुआ
ISC कक्षा 12 की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं, जबकि ICSE कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 के बीच हुई थीं। 12वीं की परीक्षा में 1.06 लाख जबकि 10वीं की परीक्षा में 2.53 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं।
10वीं में 33%, 12वीं में 35% पासिंग मार्क्स
एग्जाम पास करने के लिए छात्रों को ICSE में कम से कम 33% नंबर और ISC में 35% नंबर स्कोर करने होते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स, जो मिनिमम मार्क्स स्कोर नहीं कर पाते हैं, वे बाद में इम्प्रूवमेंट एग्जाम्स में बैठ सकते हैं।
मेरिट लिस्ट, टॉपर घोषित नहीं होंगे
पिछले साल बोर्ड एग्जाम का रिजल्ट जारी होने के बाद कोई मेरिट लिस्ट रिलीज नहीं की गई थी। बोर्ड से जुड़े एक सीनियर ऑफिसर ने कहा था कि स्टूडेंट्स के बीच अनहेल्दी कॉम्पिटिशन न हो, ये सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने मेरिट लिस्ट न जारी करने का फैसला लिया था। इस साल भी बोर्ड एग्जाम के बाद मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी। किसी टॉपर का नाम भी अनाउंस नहीं किया जाएगा।






