Home » राजस्थान » उदयपुर में पिछोला झील किनारे लेपर्ड का मूवमेंट:आर्मी कैंट के पास घूमते दिखा, कार सवार लोगों ने बनाया वीडियो

उदयपुर में पिछोला झील किनारे लेपर्ड का मूवमेंट:आर्मी कैंट के पास घूमते दिखा, कार सवार लोगों ने बनाया वीडियो

उदयपुर शहर की पिछोला झील किनारे एक लेपर्ड दिखाई दिया। कार सवार लोगों ने इसका वीडियो बनाया। ये लेपर्ड आर्मी कैंट के पास आज तड़के घूम रहा था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया।

वीडियो में लेपर्ड दूधतलाई से सीसारमा जाने वाले रास्ते पर जलबुर्ज पर दिखाई दिया है। लेपर्ड वहां से निकलते हुए सड़क पर आया और वापस सड़क से कच्चे रास्ते की तरफ गया।

लेपर्ड जलबुर्ज के पास सड़क से गुजरता
लेपर्ड जलबुर्ज के पास सड़क से गुजरता

पानी और जंगल के पास का इलाका है जहां लेपर्ड का मूवमेंट था वहां आस-पास जंगल और पानी है। ये माछला मगरा वन खंड और बांकी वन खंड का इलाका है। यहां वैसे अक्सर लेपर्ड का मूवमेंट रहता है। लेपर्ड यहां माछला मगरा से नीचे उतर कर जलबुर्ज होकर पिछोला में प्यास बुझाने जाता है। इसके अलावा आर्मी कैंट के पास की झाड़ियों में भी उसका मूवमेंट रहता है।

सुबह-सुबह लोगों वॉक करने आते इसी इलाके में सुबह-सुबह लोग मॉर्निंग वॉक करने आते है। यहां दूधतलाई, जलबुर्ज होकर आगे सीसारमा जाने वाले रास्ते पर सुबह बड़ी संख्या में लोग घूमने आते है। वैसे लोगों ने यहां पर कई बार लेपर्ड का मूवमेंट देखा है।

लेपर्ड थोड़ी देर वहां सड़क किनारे बैठा भी था
लेपर्ड थोड़ी देर वहां सड़क किनारे बैठा भी था

दो महीने पहले भी फंसा था लेपर्ड दो ​महीने पहले भी पिछोला झील किनारे आर्मी कैंपस से सटे जलबुर्झ मार्ग पर लेपर्ड आर्मी की फेसिंग के तारों में फंस गया था। उस समय मॉर्निंग वॉक करने निकले लोगों ने लेपर्ड को सबसे पहले देखा था। बाद में लेपर्ड को रेस्क्यू ऑपरेशन कर बेहोश किया था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार