बानसूर में दो हादसों में एक युवक की मौत हो गई। वहीं 3 घायल हो गया। हादसे नारायणपुर रोड और कोटपुतली रोड स्थित सुभाष चौक पर हुए।
पहले हादसे में नारायणपुर रोड़ पर मंगलवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से खैरथल निवासी कमल प्रजापत (25) राजनोता की मौत हो गई। वह भट्टे पर काम करने जा रहा था। चतरपुरा के पास किरो की ढाणी के पास वे हादसे का शिकार हो गए।
हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। युवक का शव रात भर सड़क पर पड़ा रहा। सुबह करीब 5 बजे राहगीरों ने शव देखा। उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी। निशुल्क रोटी बैंक की एम्बुलेंस से युवक को बानसूर उप जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है।
वहीं दूसरा हादसा मंगलवार देर शाम 8:30 बजे कोटपूतली रोड स्थित सुभाष चौक पर हुआ। शादी समारोह में जा रहे तीन बाइक सवार युवकों को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
घायल युवकों की पहचान कृष्ण कुमार जाट, राहुल गुर्जर और धारासिंह गुर्जर के रूप में हुई है। तीनों गोनासर, शाहपुरा के रहने वाले हैं। स्थानीय लोगों ने निशुल्क रोटी बैंक की एम्बुलेंस की मदद से घायलों को बानसूर उप जिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने तीनों को कोटपूतली रेफर कर दिया।






