Home » राजस्थान » जयपुर की होटल में जुआ खेलते 5 युवक अरेस्ट:कमरे में रुपयों का दाव लगाते मिले, शौक-मौज के लिए खेल रहे थे जुआ

जयपुर की होटल में जुआ खेलते 5 युवक अरेस्ट:कमरे में रुपयों का दाव लगाते मिले, शौक-मौज के लिए खेल रहे थे जुआ

जयपुर की होटल में जुआ खेलते मिले 5 युवकों को ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने अरेस्ट किया है। कमरे में रुपयों का दाव लगाते मिले पांचों आरोपी शौक-मौज के लिए जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 55 हजार रुपए जुआ रकम बरामद की है।

डीसीपी (नॉर्थ) राशि डोगरा डूडी ने बताया- जुआ खेलते आरोपी किशोर कुमार (40) व नरेन्द्र कुमार (32) निवासी शंकर नगर ब्रह्मपुरी, बादल सिंह (36) निवासी बारियो की बाग सुभाष चौक, पंकज कुमार (32) निवासी शिव शक्ति कॉलोनी जयसिंहपुरा खोर और धीरज कुमार (32) निवासी गोविन्द नगर ब्रह्मपुरी को अरेस्ट किया है।

गुरुवार रात करीब 8 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि ब्रह्मपुरी इलाके में स्थित होटल रासमहल के रुम में कुछ लड़के ताशपत्ती से रुपयों का दाव लगा रहे है। पुलिस टीम के होटल रुम में दबिश देने पर पांचों आरोपी जुआ खेलते मिले। पुलिस ने पांचों आरोपियों को अरेस्ट किया। जिनके कब्जे से 55 हजार 300 रुपए जुआ रकम बरामद की। पूछताछ में आरोपियों ने नशे और शौक-मौज के लिए जुआ खेलना स्वीकार किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार