Home » राजस्थान » शिवमहापुराण कथा के दौरान सक्रिय हुआ चोरों का गैंग:भीड़ का फायदा उठाकर चैन, पर्स और मोबाइल पर रख रहे थे नजर, पुलिस ने 32 को पकड़ा

शिवमहापुराण कथा के दौरान सक्रिय हुआ चोरों का गैंग:भीड़ का फायदा उठाकर चैन, पर्स और मोबाइल पर रख रहे थे नजर, पुलिस ने 32 को पकड़ा

जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 1 मई से चल रही प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा के दौरान चोरों का एक गैंग सक्रिय हो गया। कथा में हर दिन लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, इसी भीड़ का फायदा उठाकर चोरी और छीनाझपटी करने वाली गैंग ने मौके पर एक्टिविटी बढ़ा दी थी। पुलिस को जैसे ही इनपुट मिला, तुरंत एक्शन लेते हुए 32 संदिग्ध महिला-पुरुषों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 27 महिलाएं शामिल हैं।

विद्याधर नगर थाना के एसएचओ राकेश ख्यालिया ने बताया कि कुछ चैन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आई हैं। पुलिस ने शांतिभंग की आशंका में सभी संदिग्धों को अरेस्ट किया है और पूछताछ जारी है। गिरफ्तार लोगों की गतिविधियों की जानकारी श्रद्धालुओं से मिली थी, जो संदिग्ध पाई गई। मौके पर अभी भी कुछ संदिग्धों की पहचान तकनीकी आधार पर की जा रही है, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

चोरी की घटनाओं से मचा हड़कंप, महिलाएं रोती-बिलखती रहीं कथा के दौरान कई महिलाओं की चैन तोड़ ली गई, पर्स और मोबाइल भी चोरी हो गए। चोरी की घटना के बाद महिलाएं रोती-बिलखती इधर-उधर स्टेडियम में घूमती रहीं। कुछ श्रद्धालुओं ने खुद आकर पुलिस को जानकारी दी कि उनके कीमती सामान गायब हो गए हैं। चोरी की घटनाओं से अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

शातिर गिरोह, जो बिना पहचान के भीड़ में करता है वारदात विद्याधर नगर थाना पुलिस ने डीएसटी और सादा वर्दी में तैनात टीमों की मदद से इन लोगों पर नजर रखी। पुलिस के मुताबिक यह गैंग भीड़भाड़ वाले इलाकों में आभूषण, पर्स, चेन और मोबाइल को टारगेट बनाता है। अगर कोई आसान टारगेट नहीं मिलता तो ये बार-बार अपनी जगह बदलते हैं। ये शातिर इतने चतुर हैं कि पहचान छुपाने के लिए कोई आईडी या मोबाइल साथ नहीं रखते। गिरोह के सदस्य इशारों में बातचीत कर वारदात को अंजाम देते हैं और पकड़े जाने पर बहाना बनाते हैं कि गलती से हाथ टच हो गया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार