Home » राजस्थान » एयर स्ट्राइक के बाद जयपुर से 4 फ्लाइट्स रद्द:शहर में आज 24 जगह पर बजेंगे सायरन, रात को होगा ब्लैक आउट

एयर स्ट्राइक के बाद जयपुर से 4 फ्लाइट्स रद्द:शहर में आज 24 जगह पर बजेंगे सायरन, रात को होगा ब्लैक आउट

भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद राजस्थान के सभी बॉर्डर इलाकों में भी हाई अलर्ट है। इसका असर जयपुर में भी देखने को मिला है। जयपुर में भी 4 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है।

वहीं बुधवार को शहर में आज शाम 4 बजे बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। शहर के करीब 24 स्थानों पर चेतावनी सायरन बजाए जाएंगे।

इन स्थानों में कलेक्ट्रेट, शास्त्री नगर, पावर हाउस, चांदपोल पावर हाउस और चौगान स्टेडियम शामिल हैं। साथ ही एमआई रोड स्थित बीएसएनएल कार्यालय, घाटगेट सेंट्रल जेल के पास, राजभवन, सचिवालय, जोरावर सिंह गेट, एमएनआईटी, बजाज नगर और दुर्गापुरा में भी सायरन बजेंगे। मॉक ड्रिल की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि रात के समय ब्लैकआउट सायरन बजाया जाएगा। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मॉक ड्रिल के लिए निर्देश दिए। बैठक में संभागीय आयुक्त पूनम, जयपुर रेंज के आईजी अजय पाल लांबा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार