राजस्थान में मंगलवार को भी पश्चिमी विक्षोभ का असर जारी रहा। जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, सवाई माधोपुर, टोंक समेत कई जिलों में बारिश हुई। जोधपुर, उदयपुर भीलवाड़ा समेत 7 जिलों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बुधवार को 6 जिलों में 40 से 70 किलोमीटर की आंधी चलने और बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट है।
साथ ही 15 जिलों में येलो अलर्ट है। राज्य में 10 मई तक आंधी-बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताते हुए 30 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मंगलवार को उदयपुर में 15.2 एमएम बारिश हुई। बाड़मेर में 3 एमएम, सीकर में 1 एमएम, जबकि कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। बारिश-बादल छाने से प्रदेश में गर्मी कम रही। दिन का तापमान औसत से नीचे दर्ज हुआ है।
सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर, जैसलमेर में 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गंगानगर में अधिकतम तापमान 36.2, बीकानेर में 35.2, चूरू में 35.7, धौलपुर में 35.1, झुंझुनूं में 34, फतेहपुर में 34.4, हनुमानगढ़, पिलानी में 34.5, अलवर में 34.6 और जयपुर में 32.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

इन शहरों में पारा 30 डिग्री से नीचे जोधपुर, भीलवाड़ा में लगातार दूसरे दिन मंगलवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। जोधपुर में अधिकतम तापमान 29.7, प्रतापगढ़ में 29.8, सिरोही में 27.2, उदयपुर में 29, चित्तौड़गढ़ में 29.5, भीलवाड़ा में 27.4 और माउंट आबू में 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन शहरों में तापमान कम होने से गर्मी और हीटवेव से राहत रही।






