चौमूं पुलिस थाने में एक विवाहिता ने दो परिचित युवकों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता अपनी मौसी की बेटी की शादी में चौमूं आई थी। इस दौरान एक आरोपी उसे बहला-फुसलाकर जयपुर ले गया। वहां उसे बंधक बनाकर बलात्कार किया और अश्लील वीडियो बना लिया।
1 अप्रैल 2025 को दूसरे आरोपी ने भी पहले बनाई गई वीडियो दिखाकर पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। दोनों आरोपियों ने वीडियो शेयर करने और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता 25 अप्रैल को आरोपियों से बचकर अपने घर पहुंची। बदनामी के डर से उसने किसी को कुछ नहीं बताया।
बाद में जब पीड़िता को पता चला कि वह गर्भवती है, तब उसने अपने पति को पूरी घटना बताई। पति के साथ चौमूं थाने पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Author: Kashish Bohra
Post Views: 46






