Home » राजस्थान » चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद:दो आरोपियों ने जंगल में छिपाई थीं बाइक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद:दो आरोपियों ने जंगल में छिपाई थीं बाइक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी राधाचरन उर्फ राधा और रामबृज ने पुलिस को सामंतगढ़ के जंगल में बरगियों के अड्डे के पास छिपाई गई बाइक के बारे में बताया।

जांच में पता चला कि बरामद की गई दो स्प्लेंडर और एक प्लैटिना मोटरसाइकिल में से एक स्प्लेंडर थाना क्षेत्र के मुकदमा संख्या 138/25 से संबंधित है। दूसरी स्प्लेंडर मुकदमा संख्या 137/25 से जुड़ी हुई है। दोनों मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट नहीं थी।

तीसरी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर काले रंग की है, जिस पर RJ 05 S 4078 नंबर अंकित है। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि यह बाइक भी चोरी की है। पुलिस ने इस मोटरसाइकिल को धारा 106(1) बीएनएसएस के तहत जब्त कर लिया है।

पुलिस टीम में लालमन, दशरथ, प्रभाकर, धर्मवीर, चरणसिंह और चालक लक्ष्मण कॉन्स्टेबल शामिल थे। टीम ने आरोपियों की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए सभी चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली हैं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार