Home » राजस्थान » ज्वेलर को बातों में उलझाकर सोना चोरी-VIDEO:चांदी का ताबीज लेने के बहाने आए थे दोनों बुजुर्ग, चोरों के निशाने पर ज्वेलरी शॉप

ज्वेलर को बातों में उलझाकर सोना चोरी-VIDEO:चांदी का ताबीज लेने के बहाने आए थे दोनों बुजुर्ग, चोरों के निशाने पर ज्वेलरी शॉप

अजमेर में ज्वेलर को बातों में उलझाकर दो बुजुर्ग 3 लाख का सोना चोरी कर भाग गए। ज्वेलर ने चार दिन बाद स्टॉक चेक किया। तब चोरी का पता चला। ज्वेलर का कहना है- दोनों बुजुर्ग चांदी का ताबीज लेने के बहाने दुकान पर आए थे। चोरी की ये घटना नया बाजार स्थित आशा ज्वेलर्स में 2 मई की शाम की है।

बता दें कि इस दुकान से एक किमी दूर स्थित विकास ज्वैलर्स में भी 4 मई को चोरी हुई थी। बुर्काधारी महिला 6 लाख रुपए के 2 मंगलसूत्र चोरी कर लेकर गई थी।

कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश चौधरी ने बताया- पिछले 6 दिनों में दो ज्वेलरी शॉप में चोरी की वारदात हुई है। सबसे पहले 2 मई को आशा ज्वेलर्स की दुकान में वारदात हुई। बुधवार को विकास ज्वैलर्स की दुकान पर भी वारदात को अंजाम दिया गया। घटना स्थल का मौका मुआयना किया।

एफएसएल टीम ने भी घटना स्थल पर साक्ष्य जुटाए गए हैं। मामला दर्ज कर अलग-अलग टीमों का गठन किया है। कार्रवाई जारी है थाना प्रभारी ने व्यापारियों से अपील है कि अपने सामान की निगरानी रखें। गैंग के लोग भीड़ का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

चांदी का ताबीज लेने के बहाने दुकान में घुसे थे बुजुर्ग

ज्वेलर नवीन ने बताया- उनकी नया बाजार में आशा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। 2 मई की शाम को छोटा भाई दोस्त के घर में मौत होने पर शोक जताने गया था। इसके बाद वह दुकान पर अकेला था। इस दौरान दो बुजुर्ग आए और चांदी का ताबीज दिखाने के लिए कहा। दोनों को ताबीज दिखाया तो पंसद नहीं आने और अलग-अलग डिजाइन दिखाने की बात कहते हुए बातों में उलझा दिया।

दोनों बुजुर्ग जबरन बॉक्स में हाथ डालने की कोशिश करने लगे। मोल-भाव नहीं बनने पर वापस चले गए। तब तक कोई अंदेशा नहीं था कि वे कोई सामान चुराकर भागे है। बुधवार (7 मई) को स्टॉक चेक करने पर सोने का सेट और सोने की चेन कम मिले। इस पर सीसीटीवी फुटेज चेक किए, जिसमें दोनों बुजुर्ग चोरी करते दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

फोटो में देखें आशा ज्वेलर्स दुकान में चोरी की घटना-

नया बाजार स्थित आशा ज्वेलर्स दुकान में दोनों बुजुर्ग चोर ज्वेलर से बात करते हुए।
नया बाजार स्थित आशा ज्वेलर्स दुकान में दोनों बुजुर्ग चोर ज्वेलर से बात करते हुए।
दुकानदार को बातों में उलझाकर एक साथ जेब में पाउच में रखा सोने का सेट और चेन रखते हुए और दूसरे हाथ में चांदी के सामान के रुपए देने का झांसा देते हुए।
दुकानदार को बातों में उलझाकर एक साथ जेब में पाउच में रखा सोने का सेट और चेन रखते हुए और दूसरे हाथ में चांदी के सामान के रुपए देने का झांसा देते हुए।
सीसीटीवी में दोनों बुजुर्ग चोरों के चेहरे साफ नजर आ रहे है। ज्वेलर को मोल-भाव का दबाव बनाते हुए दोनों।
सीसीटीवी में दोनों बुजुर्ग चोरों के चेहरे साफ नजर आ रहे है। ज्वेलर को मोल-भाव का दबाव बनाते हुए दोनों।

CCTV में दिखे दोनों चोर

सीसीटीवी फुटेज दोनों बुजुर्ग ज्वेलर से बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक बुजुर्ग सोने के सेट और चेन का पाउच अपनी जेब में रख लेता है। दूसरे हाथ में रुपए दिख रहे है। जिस पर वे ताबीज का मोल-भाव करते हुए रुपए लेने को बोल रहा है। वहीं दूसरा दुकानदार को बातों में उलझाता दिख रहा है।

मंगलसूत्र चुराकर भागी महिला विकास ज्वैलर्स के व्यापारी मनोज जैन ने बताया- 4 मई की दोपहर करीब एक बजे बुर्काधारी महिला दुकान पर आई थी। भीड़ का फायदा उठाकर दो मंगलसूत्र चोरी कर लेकर चली गई। दोनों मंगलसूत्र करीब 6 तोले के थे, जिनकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार