पहलगाम हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार रात जैसलमेर-पोकरण में सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया। भारतीय सेना ने हमले को नाकाम कर दिया।
गुरुवार रात जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा की ओर से पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया। जैसलमेर के एयरबेस और मिलिट्री एरिया में यह अटैक किए गए थे। जब भारतीय मिसाइलों ने ड्रोन को हवा में उड़ाया तो आसमा में आग के गोले देखे गए।
भारत सरकार के मुताबिक पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात को भी राजस्थान के फलोदी, नाल और उत्तरलाई एयरबेस पर मिसाइल से हमले की कोशिश की थी, लेकिन सेना ने उन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया।
हालात को देखते हुए बॉर्डर से सटे जिलों बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर में ब्लैक आउट किया गया है। जैसलमेर में ब्लैकआउट का समय 2 घंटे बढ़ाकर सुबह 6 बजे तक कर दिया गया है। बॉर्डर के सभी जिलाें में लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। राज्य सरकार ने सभी विभागों के कर्मचारियों की छुटि्टयां रद्द कर दी गई हैं।


