Poola Jada
Home » राजस्थान » राजस्थान में 10 हजार पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती:25 मई तक कर सकेंगे आवेदन, 12वीं पास कर सकेंगे अप्लाई

राजस्थान में 10 हजार पुलिस कॉन्स्टेबल की भर्ती:25 मई तक कर सकेंगे आवेदन, 12वीं पास कर सकेंगे अप्लाई

राजस्थान में गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान पुलिस ने 10 हजार पदों पर कॉन्स्टेबल की भर्ती डेट का समय बढ़ाया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम डेट 17 मई से बढ़ाकर 25 मई 2025 कर दी गई है। इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की ऑफिशल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इसके बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा।

एडीजी (पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड) बिपिन कुमार पाण्डेय ने बताया- कॉन्स्टेबल भर्ती-2025 के लिए 9 अप्रैल को योग्य अभ्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन राजकॉम इन्फो सर्विसेज लिमिटेड की ओर से संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जनसुविधा केन्द्र एवं विभाग की वेबसाइट पर मांगे गए थे। भर्ती को लेकर आवेदन की प्रक्रिया 28 अप्रैल को शुरू हुई थी। उस समय 9 हजार 617 पदों पर भर्ती होनी थी।

इस बीच 13 मई को 383 पद बढ़ाकर 10 हजार पदों पर भर्ती करना तय हुआ। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम डेट 17 मई थी। ऑनलाइन आवेदन की समयावधि को बढ़ाकर 17 मई के स्थान पर 25 मई-2025 कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यार्थियों को 8 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है।

रिटर्न-फिजिकल के आधार पर सिलेक्शन

12वीं पास कर चुके अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov .in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इसके बाद रिटर्न और फिजिकल के आधार पर अभ्यर्थी का सिलेक्शन किया जाएगा। रिटन टेस्ट में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायगा। फिजिकल टेस्ट क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। उसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार कर पोस्टिंग दी जाएगी।

शारीरिक योग्यता

  • हाइट पुरुषों की हाइट 168 सेमी और महिलाओं की हाइट 152 सेमी होनी चाहिए।
  • छाती पुरुषों की सीना 81 सेमी और फूलने के बाद 86 सेमी होना चाहिए।
  • दौड़ पुरुषों को 25 मिनट में 5 किमी और महिलाओं को 35 मिनट में 5 किमी दौड़ना होगा।

एज लिमिट

ड्राइवर

  • जन्मतिथि की न्यूनतम तारीख 1 जनवरी 2008 और पुरुषों के लिए अधिकतम तारीख : 2 जनवरी 1999 और महिला ड्राइवरों के लिए 2 जनवरी 1994 होनी चाहिए।

अन्य सभी पद

  • न्यूनतम जन्मतिथि 1 जनवरी 2008 और अधिकतम जन्मतिथि पुरुषों के लिए 2 जनवरी 2002, महिलाओं के लिए 2 जनवरी 1997 होनी चाहिए।
  • उम्र की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल टेस्ट
  • स्किल टेस्ट
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

फीस

  • सामान्य व क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग/ राजस्थान से बाहर के आवेदक : 600 रुपए
  • राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर के पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर/ एससी/एसटी : 400 रुपए

एग्जाम पैटर्न

  • लिखित परीक्षा ओएमआर बेस्ड होगी।
  • प्रश्न पत्र 150 अंकों का होगा।
  • इसमें 150 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे।
  • हर प्रश्न का सही उत्तर देने पर 1 अंक दिया जाएगा।
  • गलत उत्तर देने पर 25% अंक काटा जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • Recruitment सेक्शन में जाकर “Constable Recruitment 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी डिटेल्स भरकर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार