Poola Jada
Home » राजस्थान » ट्रांसपोर्ट नगर में 1 लाख की चोरी CCTV:मोटर वायरिंग की दुकान से ताम्बे के वायर चुरा ले गया चोर, कैमरे में हुआ कैद

ट्रांसपोर्ट नगर में 1 लाख की चोरी CCTV:मोटर वायरिंग की दुकान से ताम्बे के वायर चुरा ले गया चोर, कैमरे में हुआ कैद

जैसलमेर के ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित एक मोटर वायरिंग की दुकान में बीती रात करीब एक लाख के ताम्बे के वायर चोरी हो गए। सुबह दुकानदार ने जब दुकान खोली तो सामान बिखरा पाया और ताम्बे के वायर के 2 बोरे गायब मिले।

सामने पड़ोसी की दुकान में लगे CCTV कैमरा चेक करने पर चोरी का खुलासा हुआ। दुकान मालिक ने शहर कोतवाली पुलिस को मौके पर बुलाया और चोरी का मामला दर्ज करवाया। अब पुलिस CCTV फुटेज की मदद से चोर की पड़ताल कर रही है।

CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना।
CCTV कैमरे में कैद हुई चोरी की घटना।

रोशनदान से दुकान में घुसा चोर

दुकानदार परवेज आलम ने बताया कि शहर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में RK इंटरप्राइजेज के नाम से उसकी मोटर वायरिंग की दुकान है। दुकान में ताम्बे के वायर के बोरे रखे थे, जिसे चोर चुरा ले गया। चोर दुकान में रात 2 बजे के बाद घुसा। वो लोहे के गेट के ऊपर से दुकान में अंदर घुसा और वहीं से बोरे लेकर फरार हो गया। दो बोरों में करीब एक लाख की कीमत के ताम्बे के वायर थे। घटना का वीडियो सामने की दुकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है। जिसमें चोर नजर आ रहा है।

CCTV फुटेज से कर रहे चोर की तलाश

शहर कोतवाल प्रेमदान रतनू ने बताया कि हमने मौका मुआयना कर दिया है। हमने मामला दर्ज कर लिया है और चोर की तलाश शुरू कर दी है। CCTV कैमरे में एक चोर नजर आ रहा है। जो रोशनदान से अंदर घुस रहा है और वहीं से बोरे भी बाहर निकाल रहा है। कैमरे में कैद हुए चोर की पहचान के प्रयास भी लगातार जारी है और बहुत जल्द चोर को माल समेत पकड़ लिया जाएगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार