Home » राजस्थान » कोटपूतली में तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश:तापमान में आई गिरावट, किसानों को फसल सुरक्षा की सलाह

कोटपूतली में तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश:तापमान में आई गिरावट, किसानों को फसल सुरक्षा की सलाह

कोटपूतली-बहरोड क्षेत्र में रात्रि के समय तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। शुक्रवार शाम से ही घने काले बादल छाए रहे। बारिश के साथ तापमान में गिरावट आई और ठंडी हवाएं चलने लगीं। कोटपूतली, विराटनगर और पावटा के कुछ स्थानों पर आधे घंटे तक बारिश हुई। इस दौरान बिजली की कड़क और गर्जना भी होती रही।

सहायक निदेशक कृषि डॉ. रामजी लाल यादव ने किसानों को महत्वपूर्ण सलाह दी है। उन्होंने कहा कि तेज हवाओं और आंधी से फसलों को बचाने के लिए खुले खेतों में रखे उपकरण और ढांचों को सुरक्षित स्थान पर रखा जाए। जिन क्षेत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी है, वहां किसान फसल बीमा की कार्रवाई पूरी कर लें।

मौसम विभाग के अनुसार यह समय गर्मी की फसल की बुवाई के लिए उपयुक्त है। बारिश के बाद मिट्टी में नमी बनी रहेगी। किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों के अनुसार कृषि कार्यों की योजना बनाएं और सतर्क रहें।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार