Home » राष्ट्रीय » रोड से उतरकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार:गाड़ी के परखच्चे उड़े; गाजियाबाद निवासी युवक और महिला की मौके पर ही मौत

रोड से उतरकर पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार:गाड़ी के परखच्चे उड़े; गाजियाबाद निवासी युवक और महिला की मौके पर ही मौत

तेज रफ्तार कार मोड पर बेकाबू होकर रोड से उतर गई। सड़क से 20 फीट दूर एक पेड़ के तने से कार की जोरदार भिड़ंत हुई। हादसा इतना भीषण था कि कार में सवार युवक और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना झुंझुनूं जिले के सुलताना थाना इलाके में क्यामसर-महरमपुर रोड पर हुई। शनिवार अलसुबह 3 बजे लोगों ने सुलताना पुलिस को घटना की सूचना दी।

सुलताना थानाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया- सूचना पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कार में एक युवक और महिला लहूलुहान मिले। उन्हें डैमेज कार से निकालकर चिड़ावा हॉस्पिटल ले गए। वहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शवों को मॉर्च्युरी में रखवाया। कार को शनिवार सुबह थाने लाकर खड़ी की।

युवक के पास मिले दस्तावेज से उसकी पहचान गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) निवासी अक्षय पुत्र शिवकुमार के रूप में हुई। हालांकि महिला (30) की पहचान अभी नहीं हुई है।

कार का अगला हिस्सा पूरी तरह डैमेज…

कार तेज रफ्तार से एक पेड़ के तने से टकराई। इससे अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया।
कार तेज रफ्तार से एक पेड़ के तने से टकराई। इससे अगला हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया।

जानकारी के अनुसार- अक्षय निजी कार्यक्रम में शामिल होने झुंझुनूं आया था। झुंझुनूं से 35 किलोमीटर दूर सुलताना-चिड़ावा के पास कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। पावर हाउस के पास जहां हादसा हुआ वहां मोड़ है। माना जा रहा है कि तेज रफ्तार के कारण कार पर काबू नहीं रहा और कार पेड़ से टकरा गई। हालांकि हादसे को लेकर अभी तक पुष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। युवक के परिजन को सूचना दी गई है।

सुलताना थानाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया- कार में युवक और महिला ही सवार थे। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। चिड़ावा के सरकारी हॉस्पिटल में दोनों को मृत घोषित किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हादसे में दुर्घटनाग्रस्त कार। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार युवक और महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में दुर्घटनाग्रस्त कार। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार युवक और महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीय लोगों ने सुरक्षा उपायों की मांग की

हादसे के बाद शनिवार को स्थानीय लोगों ने बताया- क्यामसर के पास मोड़ पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। मोड़ पर प्रशासन को चेतावनी संकेत लगाना चाहिए।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार