Poola Jada
Home » राजस्थान » ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी बाइक, दो दोस्तों की मौत, VIDEO:उछलकर 10 फीट दूर गिरे, एक घायल; धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे लोग

ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुसी बाइक, दो दोस्तों की मौत, VIDEO:उछलकर 10 फीट दूर गिरे, एक घायल; धमाके की आवाज सुनकर पहुंचे लोग

झुंझुनूं में बाइक सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। एक अन्य को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक उछलकर 10 फीट दूर जाकर गिरे। हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है।

हादसा मंड्रेला इलाके के इस्लामपुर गांव में शनिवार दोपहर 12 बजे हुआ। मंड्रेला SHO सुरेश कुमार रोलन ने बताया- हादसे में चूरू के नेसल बड़ी गांव निवासी सुभाष कुमावत (36), उसके दोस्त सुरेंद्र धानक (30) की मौत हो गई। वहीं जयसिंह मेवा की हालत गंभीर बनी हुई है।

SHO सुरेश कुमार रोलन ने बताया- सुभाष कुमावत के गांव में उसके भाई का मकान बन रहा है। सुभाष टाइल्स का काम करता था। ऐसे में वह टाइल्स खरीदने अपने गांव से 40 किलोमीटर दूर बाइक से चिड़ावा (झुंझुनूं) जा रहा था।

सुभाष के साथ उसके दोस्त सुरेंद्र धानक और जयसिंह मेवा भी थे। चिड़ावा जाते वक्त इस्लामपुर गांव के पास बाइक सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया।

हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर फरार हुआ हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली ड्राइवर नहीं रुका। धमाका सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस बुलाई। जयसिंह पेंट का काम करता है। सुभाष की साल भर पहले ही शादी हुई थी। वहीं सुरेंद्र अविवाहित था।

हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार