Home » राजस्थान » आबकारी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से हथकढ़ शराब बेचने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

आबकारी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध रूप से हथकढ़ शराब बेचने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

अलवर: अलवर आबकारी थाना पुलिस ने अवैध रूप से हथकढ़ शराब बेचने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथकढ़ शराब बरामद की गई है. आबकारी थाने के कांस्टेबल रहीम खान ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि अलवर शहर में दो अलग-अलग जगह दो व्यक्ति खड़े होकर अवैध रूप से हथकढ़ शराब बेचने का कार्य करने में लगे हुए है.

इस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे जहां पर आबकारी थाना पुलिस को देख दोनों आरोपी शराब छोड़कर मौके से भागने लगे जिनको घेराबंदी करते हुए मौके से पकड़ा गया और दोनो का नाम पूछा तो एक ने अपना शिशपाल बताया और उसके कब्जे नो लीटर हथकढ़ शराब बरामद की है और दूसरे आरोपी प्रभु सिंह से पुलिस ने 50 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की है.

दोनों आरोपियों को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है जिनका आज न्यायालय में पेश किया जाएगा पकड़े गए दोनों आरोपी अपने गांव में हथकढ शराब बनाकर लोगों को बेचने का कार्य करते है और ऐसे में आबकारी पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है.

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार