Poola Jada
Home » राजस्थान » ऑपरेशन लारा:थाने से गैंगस्टर पपला को भगाने वाला राजवीर गिरफ्तार, एके-56 बरामद

ऑपरेशन लारा:थाने से गैंगस्टर पपला को भगाने वाला राजवीर गिरफ्तार, एके-56 बरामद

पुलिस मुख्यालय की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने 6 साल पहले बहरोड़ थाने में फायरिंग कर गैंगस्टर पपला गुर्जर को भगाने वाले राजवीर को रेवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया। राजवीर से एके 56, मैग्जीन और 7 कारतूस बरामद किए गए हैं। आरोपी राजवीर गुर्जर उर्फ लारा हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है और इस पर एक लाख रुपए का इनाम था।

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि 5 सितंबर 2019 को बहरोड़ पुलिस ने गैंगस्टर पपला गुर्जर को 31.90 लाख रुपए के साथ पकड़ा था। दूसरे दिन तड़के राजवीर 30 बदमाशों के साथ वहां पहुंचा। और थाने में एके-47 और एके-56 से फायरिंग कर पपला को छुड़ा ले गया।

इस मामले में अब तक 32 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वारदात के 17 माह बाद साल 2021 में 27 जनवरी को एएसपी सिद्धांत शर्मा की टीम ने कोल्हापुर से गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ पपला को पकड़ लिया था। अब राजवीर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

1 लाख के इनामी राजवीर से मैग्जीन और कारतूस भी मिले

फरारी के दौरान यूपी की बड़ी गैंग से जुड़ा

फरारी के दौरान राजवीर यूपी की बड़ी गैंग में घुस गया। सबसे ज्यादा मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़ा था। यूपी की एक गैंग से दूसरी गैंग के साथी का मर्डर करने की साजिश रची जा रही थी।

रेवाड़ी में छिपा रखे थे एके-56 और कारतूस

पपला को भगाने के लिए राजवीर एके-47 और एके-56 लेकर आया था। भागने के बाद एके-47 पपला के पास थी, जो पुलिस पहले बरामद कर चुकी है। एके-56 को ​रेवाड़ी में एक दोस्त के ठिकाने के पास छिपा रखी थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद ​बरामद कर ली।

20 शहरों में काटी फरारी, अखाड़ों में भी रहा था

6 साल में राजवीर ने 6 राज्यों के 20 शहरों में फरारी काटी है। कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, उत्तर प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली के 20 ​शहरों में फरारी काटी है। कई बार भेष बदला व दक्षिणी भारत के अखाड़ों में रहा ​था। कार्रवाई में एजीटीएफ के कमलेश चौधरी, शैलेन्द्र शर्मा, राम अवतार, बृजेश शर्मा, लोकेश कुमार निर्वाण की भी अहम भूमिका रही है।

राजवीर अच्छा क्रिकेटर था, इसलिए ऑपरेशन लारा

एडीजी एमएन ने बताया कि एएसपी सिद्धांत शर्मा और डीएसपी फूलचंद टेलर के नेतृत्व में ‘ऑपरेशन लारा’ शुरू किया गया। राजवीर क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी था। गांव में उसे लारा कहकर पुकारते थे। इसलिए ऑपरेशन लारा चलाया गया। कांस्टेबल सुधीर को उसके गांव में तैनात किया। सुधीर ने गैंग से जुड़े लोगों से दोस्ती की और मुखबिर तंत्र मजबूत किया।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर