Home » राजस्थान » अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में बिजली विभाग की बड़ी कार्रवाई

जयपुर सुनील शर्मा सतर्कता शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में उपासना सिंह सहायक अभियंता (सतर्कता) ने आज दिनांक 28 मई 2025 को जयपुर शहर के झोटवाड़ा व बिन्दायका क्षेत्र में गहन सतर्कता जांच कार्यवाही की गयी।मौके पर मिठाई की दुकान व टायर की एजेन्सी सहित 5 जगहों पर विद्युत का अनाधिकृत उपभोग करते हुए,धडल्ले से विद्युत चोरी की जा रही थी,जिसपर विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 के तहत कार्यवाही करते हुए फोटोग्राफ्स लिये जाकर, 5 वीसीआरस् भरकर,करीब 12 लाख 33 हजार का जुर्माना लगाया गया है।इन मामलों का विवरण निम्नानुसार है

1.मिठाई की दुकान (जोधपुर मिष्ठान भण्डार) में विद्युत चोरी का 1 मामला पकड़ा,जिसमें उपभोक्ता मनीषा कंवर, श्रीराधा किशन विहार,गोकुलपुरा, झोटवाड़ा के विरूद्ध वीसीआर नं. 162573 भरी जाकर 2 लाख 10 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

2.टायर की एजेन्सी (सालासर टायर्स) में विद्युत चोरी का 1 मामला पकड़ा,जिसमें उपभोक्ता रामकंवर,श्रीराधाकिशन विहार, गोकुलपुरा,झोटवाड़ा के विरूद्ध वीसीआर नं. 162579 भरी जाकर 4 लाख 93 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

3.आवासीय परिसर में विद्युत चोरी के 3 मामले पकड़े जिनमें (1) श्री गेंदीराम पुत्र श्री रामकुमार मीना,श्रीगोपालनगर सिरसी रोड, जयपुर के विरूद्ध वीसीआर नं. 162559 भरी जाकर राशि करीब 39 हजार का जुर्माना (2) सुरेन्द्र मीणा मीणा की ढाणी सिरसी,जयपुर के विरूद्ध वीसीआर नं.162535 भरी जाकर राशि करीब 2 लाख 35 हजार का जुर्माना व (3) राजेन्द्र सिंह,श्रीगणेश विहार, बिन्दायका के विरूद्ध वीसीआर नं. 162502 भरी जाकर राशि करीब 2 लाख 54 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

उक्त उपभोक्ताओं को नियमानुसार नोटिस जारी कर दिये गये है।उपभोक्ताओं द्वारा जुर्माना राशि तय समय में जमा नहीं करवायी जाती है,तो विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया जावेगा।टीम द्वारा मौके से सभी विद्युत मीटरों व केबिल को जब्त कर, विद्युत कनेक्शनों को काट दिये गये हैं। टीम में भागीरथ सैनी इलेक्ट्रीशियन,विरेन्द्र राव-टैक्नीशियन व सरदार सिंह,पुलिस कानिस्टेबल शामिल थे।

सतर्कता शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि सतर्कता अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से सतत् सतर्कता जांच कार्यवाही की जाकर बिजली चोरो की धरपकड की जा रही है।विद्युत चोरी/दुरूपयोग करने वालों की धरपकड आगे भी जारी रहेगी।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर