Home » राजस्थान » हवामहल विधानसभा में 60 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास:श्याम मंदिर पार्क, व्यास कॉलोनी और गंगापोल में बनेगा नया सामुदायिक ढांचा, आयुष्मान डिस्पेंसरी भी शुरू

हवामहल विधानसभा में 60 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास:श्याम मंदिर पार्क, व्यास कॉलोनी और गंगापोल में बनेगा नया सामुदायिक ढांचा, आयुष्मान डिस्पेंसरी भी शुरू

हवामहल विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को लेकर 12 जून को करीब 60 लाख रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य महाराज ने शास्त्री नगर और गंगापोल क्षेत्र में सामुदायिक भवनों और अन्य निर्माण कार्यों की शुरुआत की।

वार्ड 17 में श्याम मंदिर पार्क, हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 5, शास्त्री नगर और 62 क्वार्टर्स क्षेत्र में विधायक निधि से स्वीकृत सामुदायिक भवनों का शिलान्यास किया गया। वहीं व्यास कॉलोनी, बेरिया बस्ती शास्त्री नगर में बनकर तैयार सामुदायिक भवन का लोकार्पण हुआ। इसी के साथ वार्ड 22 स्थित धानका समाज बगीची, गंगापोल में 6.86 लाख की लागत से चबूतरा, चारदीवारी और टीनशेड निर्माण के कार्य की नींव रखी गई।

व्यास कॉलोनी में आयुष्मान आरोग्य मंदिर की शुरुआत कार्यक्रम में व्यास कॉलोनी में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत स्वीकृत शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (डिस्पेंसरी) का लोकार्पण भी हुआ। विधायक स्वामी बालमुकुंदाचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार की प्राथमिकता है कि आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा नजदीक मिले। इससे कॉलोनीवासियों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा।

व्यास कॉलोनी में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत स्वीकृत शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (डिस्पेंसरी) का लोकार्पण हुआ
व्यास कॉलोनी में मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत स्वीकृत शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (डिस्पेंसरी) का लोकार्पण हुआ

विधायक ने यह भी बताया कि सामुदायिक भवनों के निर्माण से स्थानीय लोगों को सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और पारिवारिक कार्यक्रमों के लिए बेहतर जगह मिलेगी।

स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद

शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में शास्त्री नगर मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर साहू, पोंड्रिक मंडल अध्यक्ष प्रेम सैनी, पार्षद शिव सोनी, सोनल जांगिड, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश जांगिड, चिमन लाल सैनी, राजेंद्र शर्मा, राजेश गुप्ता, मनोज वशिष्ठ, मदन नागर, विमला कंवर, ललित डेनवाल, वंदना जोशी, अनीता शर्मा, प्रीतम जी, आलोक पारीक, भूपेंद्र सिंह, हिम्मत सिंह, मनोज जांगिड, गोविंद सोलंकी सहित धानका समाज के पदाधिकारी पूरण चंद परमार, राजेश महावर, आरसी वर्मा, सुभाष शर्मा, मोनू पंडित और दीपक सैन भी मौजूद रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार