Poola Jada
Home » राजस्थान » अहमदाबाद हादसे के बाद जयपुर डाइवर्ट हुई इंडिगो की फ्लाइट:दीव से अहमदाबाद के लिए थी प्रस्तावित, अब वैकल्पिक फ्लाइट से जाएंगे पैसेंजर्स

अहमदाबाद हादसे के बाद जयपुर डाइवर्ट हुई इंडिगो की फ्लाइट:दीव से अहमदाबाद के लिए थी प्रस्तावित, अब वैकल्पिक फ्लाइट से जाएंगे पैसेंजर्स

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद इंडिगो एयरलाइंस ने अपने फ्लाइट के संचालन में बदलाव किया है। गुरुवार को दीव से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने वाले इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E – 9052 को सीधे जयपुर डायवर्ट किया गया। ऐसे में बड़ी संख्या में पैसेंजर को अब वैकल्पिक फ्लाइट और अन्य संसाधनों से अहमदाबाद पहुंचाने की तैयारी की जा रही है।

दरअसल, अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इसके बाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट के संचालक को बंद कर दिया गया था। इसके बाद दीव एयरपोर्ट से अहमदाबाद होकर जयपुर आने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E – 9052 को सीधे जयपुर डायवर्ट किया गया है।

जयपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि शाम 4 बजकर 15 मिनट तक अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फ्लाइट के संचालक को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। यही कारण है कि इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट जो दोपहर में 3 बजे अहमदाबाद के लिए उड़ान भरती है। जो शाम 4 बजकर 15 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचती है। उसे फिलहाल सीधे जयपुर डायवर्ट किया गया है।

हालांकि इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में बड़ी संख्या में ऐसे पैसेंजर्स भी थे। जिनका गंतव्य अहमदाबाद था। वह भी जयपुर आ गए हैं। अब उनके लिए वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल कर उन्हें अहमदाबाद पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार