Home » राजस्थान » एक करोड़ के गांजा तस्करी मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार:सीकर में फूफा के पास छिपा था, उड़ीसा से कोटपूतली लेकर जा रहे था नशा

एक करोड़ के गांजा तस्करी मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार:सीकर में फूफा के पास छिपा था, उड़ीसा से कोटपूतली लेकर जा रहे था नशा

भरतपुर की अटलबन्द थाना पुलिस ने 1 करोड़ की गांजा सप्लाई के मामले में 10 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। 6 मार्च को गहनौली थाना पुलिस ने 600 किलो गांजा एक कंटेनर से जब्त किया था। इस दौरान कंटेनर को एस्कॉर्ट कर रहा प्रमोद अपने साथियों के साथ गाड़ी में फरार हो गया था। जिस पर पुलिस ने 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था।

थाना अधिकारी हेमेंद्र चौधरी ने बताया कि 6 मार्च को गहनोली थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर को रुकवाया था। जिसे जब चेक किया तो, उसमें 40 प्लास्टिक के कट्टे थे। कट्टों को चेक करने पर उसमें गांजा भरा हुआ था। वजन करने पर गांजे का वजन 600 किलो मिला था। पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर और हेल्पर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया था। गांजे की कीमत 1 करोड़ बताई गई थी।

कंटेनर को कुछ लोग एस्कॉर्ट कर रहे थे। वह नाकाबंदी से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने पूछताछ में एस्कॉर्ट करने वाले आरोपियों के बारे में पता किया। जिसके बाद प्रमोद पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गुरुवार को थाना अधिकारी हेमेंद्र सिंह अपनी टीम हरवेंद्र, पुष्पेंद्र, नरेंद्र आरोपी को सीकर के पाटन से गिरफ्तार करके भरतपुर लाये। पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी प्रमोद गांजे की सप्लाई भी किया करता था।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार