गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अनंतपुरा गांव में खेत में काम कर रहे किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दीपक यादव (17) पुत्र सीताराम यादव के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार खेत के पास लगे बिजली के खंभे से मीटर तक बिजली का तार जमीन पर गिरा हुआ था। दीपक अपने खेत में सिंचाई कर रहा था। गलती से दीपक उस करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
गिरधारी यादव ने बताया कि ये घटना अचानक हुई और किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। गांव में इस हादसे से गहरा शोक है। 7 दिन पहले दीपक के ताऊजी के बेटे की भी करंट लगने से मौत हो चुकी है। एक ही परिवार में सप्ताह भर में दो मौतों ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। दीपक दो बहनों पर इकलौता भाई था।
ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में कई जगह बिजली की खुली व जर्जर लाइनें लटकी हुई हैं, जिनकी मरम्मत नहीं की जा रही।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा और बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।






