Home » राजस्थान » जयपुर में बिजली-चोरी पर कार्रवाई, 6 जगहों पर पकड़े मामले:आरओ प्लांट से लेकर रिसोर्ट तक में अवैध कनेक्शन, 10 लाख से ज्यादा का लगाया जुर्माना

जयपुर में बिजली-चोरी पर कार्रवाई, 6 जगहों पर पकड़े मामले:आरओ प्लांट से लेकर रिसोर्ट तक में अवैध कनेक्शन, 10 लाख से ज्यादा का लगाया जुर्माना

जयपुर में बिजली चोरी के मामलों को लेकर विजिलेंस टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। चाकसू, वाटिका, शिकारपुरा और झोटवाड़ा इलाके में टीम ने गहन जांच के दौरान 6 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी। आरओ प्लांट, टैंकर से पानी सप्लाई करने वाली साइट, घरेलू परिसरों और एक रिसोर्ट में बिना अनुमति बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था। कार्रवाई में करीब 10 लाख रुपए से ज्यादा का जुर्माना लगाया गया है।

सबसे बड़ा जुर्माना आरओ प्लांट पर सतर्कता शाखा के एएसपी महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि विजिलेंस टीम ने आरओ प्लांट पर सबसे बड़ा मामला पकड़ा। गोविंद नगर चाकसू की उपभोक्ता काली देवी मीणा के खिलाफ वीसीआर नंबर 164961 भरा गया और करीब 3.48 लाख रुपए का जुर्माना लगाया। इसी इलाके में टैंकर से पानी सप्लाई करने वाले प्रभुदयाल पर 1.30 लाख रुपए का जुर्माना ठोका गया।

आवासीय परिसरों और रिसोर्ट में चोरी वाटिका की खुशी स्कीम में शांति देवी पर 90 हजार रुपए, सांगानेर के सायपुरा में प्रभुनारायण जाट पर 1 लाख रुपए और रामगोपाल पर 1.33 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। झोटवाड़ा के छमपापुरा स्थित गोकुल गांव रिसोर्ट के उपभोक्ता रूडाराम पर 2.69 लाख रुपए की कार्रवाई की गई।

समय पर भुगतान नहीं तो होगा मुकदमा एएसपी शर्मा ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। तय समय पर जुर्माना राशि नहीं चुकाने पर बिजली चोरी निरोधक थाने में केस दर्ज किया जाएगा। टीम ने मौके से मीटर और केबल जब्त कर कनेक्शन काट दिए हैं। जांच टीम में इलेक्ट्रिशियन भागीरथ सैनी, टेक्नीशियन वीरेंद्र राव, सहायक सूरज कुमार बैरवा और कॉन्स्टेबल सरदार सिंह शामिल थे। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार