Home » राजस्थान » जयपुर पुलिस ने हथियारबंद दो बदमाश पकड़े:बचने के लिए पहाड़ी पर भागे, गिरने से पैरों में आई चोट

जयपुर पुलिस ने हथियारबंद दो बदमाश पकड़े:बचने के लिए पहाड़ी पर भागे, गिरने से पैरों में आई चोट

जयपुर पुलिस ने गुरुवार शाम हथियारबंद दो बदमाशों को अरेस्ट किया है। जवाहर नगर थाना पुलिस के पीछा करने पर बचने के लिए दोनों बदमाशों ने पहाड़ी पर चढ़कर भागने का प्रयास किया। भागते समय गिरने पर दोनों बदमाशों के पैरों में चोट आने पर इलाज करवाया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए है।

पुलिस ने बताया- आर्म्स एक्ट में बदमाश सूरज कुमार योगी (30) पुत्र धनसिंह निवासी पिलोदा सवाई माधोपुर हाल लूनियावास खोह नागोरियान और मुकेश कुमार (28) पुत्र रूप किशोर निवासी नगर डीग भरतपुर को अरेस्ट किया है। गुरुवार सुबह सीएसटी की ओर से बाइक सवार संदिग्ध चेन स्नेचरों की सूचना मिली थी। जवाहर नगर थाना पुलिस ने सूचना पर टीला नंबर-3 पर नाकाबंदी की। हुलिए के आधार पर बाइक सवार दो संदिग्ध को आते देखकर रुकवाने का इशारा किया गया। पुलिस को देखकर दोनों बदमाश बाइक मोड़कर भागने लगे।

पीछा करने पर दोनों बदमाशों ने बाइक को रास्ते में ही पटक दिया और पहाड़ी पर चढ़कर भागने लगे। पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों का पीछा किया। भागने की कोशिश में पहाड़ी पर गिरकर दोनों बदमाश के पैर चोटिल हो गए। पुलिस टीम को दोनों बदमाशों की तलाशी में एक देसी कट्‌टा और दो कारतूस मिले। पुलिस ने पैरों में चोट लगने पर दोनों बदमाशों का हॉस्पिटल में इलाज करवाया। पुलिस ने इलाज के बाद दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया। जिनके कब्जे से मिले अवैध हथियार को जब्त कर पूछताछ की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार