Poola Jada
Home » राजस्थान » कालाडेरा में सड़क निर्माण की मांग:ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, दो साल पहले मिली मंजूरी, अब तक नहीं शुरू हुआ काम

कालाडेरा में सड़क निर्माण की मांग:ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, दो साल पहले मिली मंजूरी, अब तक नहीं शुरू हुआ काम

चौमूं उपखंड क्षेत्र के कालाडेरा में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर धरना दिया। यह सड़क पंचमुखी हनुमान मंदिर से कालाडेरा सीमा तक बननी है। इस 4 किलोमीटर लंबी सड़क की मंजूरी दो साल पहले राज्य बजट में मिल चुकी है।

ग्रामीणों का कहना है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से काम नहीं हो रहा है। टूटी-फूटी और कीचड़ भरी सड़क से लोगों को परेशानी हो रही है। बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है। मरीजों को अस्पताल पहुंचने में मुश्किल होती है।

गुवारड़ी के श्रवण कुमार, रामलाल, मालीराम सूरजमल, सांवरमल और हीरालाल समेत कई ग्रामीणों ने प्रशासन को कई बार ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक सड़क का काम शुरू नहीं होगा, धरना जारी रहेगा। अगर जल्द ही निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे क्षेत्रीय मुख्यालय तक पैदल मार्च करेंगे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार