Home » राजस्थान » भीषण हादसा:मारुति वैन 20 फीट गहरी खाई में गिरी, आग लगने से युवक जिंदा जला, 2 को बचाया

भीषण हादसा:मारुति वैन 20 फीट गहरी खाई में गिरी, आग लगने से युवक जिंदा जला, 2 को बचाया

उदयपुर जिले के कुराबड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार को जगत- गिंगला मार्ग पर नीलगाय को बचाने के प्रयास में मारूति वैन खाई में गिर गई। जहां वैन में आग लगने से एक युवक जिंदा जल गया। वहीं राहगीरों की तत्परता से दो युवकों को बड़ी मुश्किल से बचाया गया। लेकिन दोनों युवक झुलस गए, जिन्हें उदयपुर रैफर किया।

कराकला (बंबोरा) निवासी अमृत (25), प्रकाश (27) व मुकेश (26) मारुति वैन में जगत से दांतिसर की तरफ जा रहें थे। हादसे के बाद ग्रामीणों ने जलती कार का फाटक तोड़कर प्रकाश व मुकेश को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। अमृत आग की लपटों में जिंदा जल गया। वहीं वैन का टैंक ब्लास्ट होने से वैन पुरी तरह से जल गई।

लोग वीडियो बनाते रहे, ग्रामीणों ने बचाया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद कुछ लोग मदद की जगह अपने मोबाइल में रील बनाने में लगे रहे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों युवकों को जिंदा जलने से बचा लिया,अन्यथा झुलसे दोनों युवक भी आग की भेंट चढ़ जाते।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार