Home » राजस्थान » 100फीट गहरे सूखे कुएं में मिला ढाई साल का मासूम:रात को दादा के पास सोया था,घर से 400 मीटर दूर है कुआं

100फीट गहरे सूखे कुएं में मिला ढाई साल का मासूम:रात को दादा के पास सोया था,घर से 400 मीटर दूर है कुआं

सीकर के दांतारामगढ़ इलाके में बीती रात ढाई साल का मासूम लड़का अपने दादा के साथ सोया था। सुबह घरवालों को वह नहीं मिला। घरवालों ने उसकी तलाश करना शुरू किया। इसके बाद मासूम घर से करीब 400 मीटर दूर सूखे कुएं में पड़ा मिला। रोने की आवाज सुनकर परिजनों को बच्चे का कुएं में होने का पता चला। जिसके बाद बच्चे को कुएं से बाहर निकाला गया है। मामले में परिजनों की तरफ से पुलिस में कोई भी रिपोर्ट नहीं दी गई है।

पूरा मामला दांतारामगढ़ थाना इलाके के पचार गांव की डोला की ढाणी का है। ढाई साल का मासूम हिमांशु कुमावत पुत्र मोहनलाल रात को अपने दादा के पास बिस्तर पर सोया हुआ था। सुबह जब दादा और परिवार के लोग उठे तो उन्हें बच्चा नहीं मिला। इसके बाद ढाणी और आसपास के इलाकों में परिजनों ने बच्चे की तलाश करना शुरू किया। बच्चे की तलाश कर रहे परिजनों को घर से करीब 400 मीटर दूर एक सूखे कुएं में से मासूम की रोने की आवाज सुनाई दी।

जब उन्होंने कुएं के पास जाकर देखा तो अंदर कुएं के पेंदे में बच्चा रो रहा था। इसके बाद करीब 100 फीट गहरे कुएं से मासूम बच्चे को बाहर निकाला गया। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कैसे बच्चा घर से निकला और 400 मीटर दूर कुएं में गया।

मामले में थानाधिकारी जयसिंह बसेरा का कहना है कि उक्त मामले को लेकर परिजनों ने कोई भी रिपोर्ट नहीं दी है। बच्चा फिलहाल सकुशल है। बच्चा आखिर कैसे कुएं तक गया,इस संबंध में जांच की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

infoverse academy

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार