अजमेर की भिनाय थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए परचूनी सामान की आड़ में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 129.620 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ है।
भिनाय थाना अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत एक टीम का गठन कर तस्करों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने बिजयनगर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रोका। मुंबई से गुड़गांव जा रहे इस ट्रक की तलाशी में ड्राइवर सीट के पीछे से 11 सफेद प्लास्टिक के कट्टों में डोडा पोस्त बरामद हुआ।
पूछताछ में आरोपी के संतोषजनक जवाब नहीं देने पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी ट्रक चालक प्रभाकर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।






