Home » राजस्थान » पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के नए भवन का लोकार्पण

पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के नए भवन का लोकार्पण

जयपुर/पाली, 29 जुलाई। पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय,पाली के नव-निर्मित भवन का विधिवत उद्घाटन पशुपालन, डेयरी व देवस्थान विभाग कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने मंगलवार को किया। इस दौरान केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, वर्चुअली कार्यक्रम से जुड़े। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुकांता मजूमदार एवं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी भी ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने वर्चुअल माध्यम से भवन का लोकार्पण किया। समारोह में कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यालय भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया और शिलापट्ट का अनावरण किया। उद्घाटन कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, देशभक्ति गीत और लोक नृत्य के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। अंत में पूरे परिसर में राष्ट्रगान की सामूहिक ध्वनि गूंजी, जिससे वातावरण देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत हो गया।
केन्द्रीय विद्यालय से शिक्षित बच्चे देशभर में कमा रहे नाम

जोराराम कुमावत ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय का स्थायी और आधुनिक रूप होगा, जो विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व समुचित संसाधन प्रदान करेगा। केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय जैसे संस्थानों से पढ़कर निकले अनेक विद्यार्थी आज देश-विदेश में वैज्ञानिक, सरकारी अधिकारी, उद्योगपति और नवाचार के अग्रदूत बन चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बजट घोषणाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर, सरकारी नौकरियाँ और आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। मंत्री ने अपने पर्यावरण संरक्षण पर विशेष बल देते हुए कहा कि हरियालो राजस्थान अभियान के अंतर्गत प्रदेशभर में पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन केवल जीवनदायिनी गैस नहीं बल्कि वातावरण की रक्षा करने वाली सबसे महत्वपूर्ण शक्ति है। बच्चों व नागरिकों को इससे जुड़ने का आह्वान किया।
जोराराम कुमावत ने कहा कि पाली विद्यालय के अलावा 19 विद्यालयों का पीएमश्री योजना में चयन हुआ है। पाली जिले के लिए यह भवन 18.6 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें 41 कक्ष, 6 अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, और एक विशाल खेल मैदान शामिल है। यह भवन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस दौरान श्री कुमावत ने विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।
इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में सांसद पीपी चौधरी वर्चुअली जुड़े, जबकि जिला प्रमुख श्रीमती रश्मिसिंह, पीएमश्री विद्यालय के नामित अध्यक्ष विकास गुप्ता, जिला कलक्टर एलएन मंत्री, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव विक्रमसिंह भाटी, एसडीएम विमलेन्द्र राणावत, केवीएस जयपुर संभाग के उपायुक्त संजीत कुमार, पाली प्रधान मोहनी देवी, जनप्रतिनिधि सुनिल भण्डारी, महेन्द्र बोहरा, प्रीसिंपल एचएल मीणा, राकेश कुमार व्यास, पाली पंचायत समिति की प्रधान के प्रतिनिधि पुखराज पटेल, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि भंवर चौधरी, नरेंद्र सिंह, सांसद प्रतिनिधि डीआर चौधरी, हेमावास के सरपंच मोहन चौधरी, मंडल अध्यक्ष मनोहर चौधरी, पूर्व उप जिला प्रमुख नवल किशोर रावल, रिटायर डीईओ रामलाल कुमावत, कार्यकर्ता अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक