Home » राजस्थान » जयपुर में युवक के गले में पेंचकस घोंपकर हत्या:महिला से कहासुनी के बाद तीन युवकों ने किया हमला, सभी गिरफ्तार

जयपुर में युवक के गले में पेंचकस घोंपकर हत्या:महिला से कहासुनी के बाद तीन युवकों ने किया हमला, सभी गिरफ्तार

जयपुर में पेचकस घोंपकर एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। मालपुरा गेट स्थित बस स्टेंड के पास युवक की लाश पड़ी मिली थी। जो दोस्त के साथ शराब पार्टी कर पैदल घर लौट रहा था। बाइक पर आए हमलावर उसकी हत्या कर भाग निकले।

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने जयपुरिया हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने हत्या के मामले में तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। पूछताछ में रास्ते में खड़ी एक महिला से कहासुनी होने पर हत्या करना कबूल किया है। गिरफ्तार आरोपियों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

एडि. पुलिस कमिश्नर मनीष अग्रवाल ने बताया- फागी के भोजपुरा निवासी दीनदयाल बैरवा (26) पुत्र शंकर लाल की हत्या हुई थी। जो पिछले दो साल से सांगानेर में कोहिनूर सिनेमा के पीछे अपनी पत्नी के साथ किराए से रह रहा था। वह एक डेंटल हॉस्पिटल में वार्ड बॉय था, जबकि उसकी पत्नी कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयार कर रही है।

26 जुलाई की सुबह करीब 9 बजे वह हॉस्पिटल जाने के लिए बाइक लेकर घर से निकला था। लेकिन वापस घर नहीं लौटा। 27 जुलाई की शाम करीब 7:30 बजे तक घर नहीं लौटने पर पत्नी ने ससुराल कॉल किया। कॉल कर बताया- 26 जुलाई की सुबह घर से निकला दीनदयाल दूसरे दिन भी घर नहीं आया है। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है।

दीनदयाल बैरवा एक डेंटल हॉस्पिटल में वार्ड बॉय था।
दीनदयाल बैरवा एक डेंटल हॉस्पिटल में वार्ड बॉय था।

गुमशुदगी दर्ज करने पहुंचे तो लाश का चला पता 28 जुलाई की सुबह परिजन दीनदयाल की गुमशुदगी दर्ज करवाने मालपुरा गेट थाने पहुंचे। पुलिसकर्मियों को दीनदयाल की फोटो देकर गुमशुदगी रिपोर्ट दी। पुलिस की ओर से परिजनों को दीनदयाल की फोटो दिखाई गई। फोटो पहचाने पर पुलिस ने मालपुरा गेट स्थित बस स्टेंड के पास उसकी लाश मिलने के बारे में बताया। पुलिस को हत्या के बाद दीनदयाल की लाश पड़ी मिली थी। पुलिस की ओर से जयपुरिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया था। मालपुरा गेट थाने में मृतक के भाई राजेश कुमार ने हत्या का मामला दर्ज करवाया।

पुलिस से झड़प, बाइक छोड़कर भागे

मृतक के भाई राजेश ने बताया- दीनदयाल के दोस्त धर्मराज गुर्जर को कॉल कर जानकारी की गई। धर्मराज ने बताया- हॉस्पिटल से दोपहर करीब 2 बजे दीनदयाल निकल गया था। दोस्तों के साथ दोनों ही बाइक पर घूमने निकल गए थे। दोस्तों के साथ मानसरोवर स्थित सिटी पार्क के पास शराब पार्टी की। रात करीब 10:30 बजे शराब पार्टी के दौरान पुलिस आ गई। पुलिस से झड़प होने पर खुद की बाइक छोड़कर दीनदयाल अपने दोस्तों के साथ भाग आया। शिप्रापथ पुलिस ने बाइक को थाने में खड़ा कर दिया। मैं रात करीब 11 बजे दीनदयाल को मालपुरा गेट स्थित काटे पर छोड़कर घर चला गया था।

मालपुरा गेट स्थित बस स्टेंड के पास युवक का शव मिला था।
मालपुरा गेट स्थित बस स्टेंड के पास युवक का शव मिला था।

पेचकस से हमला कर मार डाला पुलिस जांच में सामने आया कि दीनदयाल की पीठ और गले पर नुकीले हथियार से हमला कर हत्या की गई है। वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज खंगालने पर हत्यारों की करतूत कैद मिली। फुटेज में बाइक सवार तीन युवक पीछे से आकर झगड़ा करते दिखाई दे रहे है। इसमें से एक हमलावर ने पहले पेंचकस निकालकर दीनदयाल की पीठ पर वार किया। इसके बाद गले में पेंचकस घोंप दिया। निढाल होकर दीनदयाल के रोड पर गिरने पर तीनों बदमाश बाइक पर बैठकर फरार हो गए। दीनदयाल के श्वास नली में पेंचकस लगने से उसकी मौत होना सामने आया।

दोस्तों के साथ कर डाली हत्या हत्या के मामले में आरोपी हरेन्द्र सिंह चौहान (26) निवासी गांव चौरू फागी हाल पत्रकार कॉलोनी मानसरोवर, लाला सिंह उर्फ जितेंद्र सिंह नरुका (24) निवासी उनियारा टोंक हाल पत्रकारा कॉलोनी मानसरोवर और गणेश प्रजापत (19) निवासी लखनऊ उत्तर प्रदेश हाल प्रताप नगर को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में यूज बाइक और पेचकस बरामद किया है।

पूछताछ में सामने आया है कि मृतक पैदल अपने घर आ रहा था। रास्ते में पारदीया हॉस्पिटल के सामने एक महिला से कहासुनी हो गई। महिला ने अपने पति हरेन्द्र सिंह को इस बारे में बताया। हरेन्द्र ने अपने दोस्त लाला व गणेश के साथ मिलकर पीछा कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक