गोविंदगढ़ पुलिस ने बुजुर्ग दुकानदार से हुई लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है।
घटना 9 अगस्त 2025 की है। हाबू का बास निवासी 60 वर्षीय गिरधारी लाल गढ़वाल अपनी परचूनी और सब्जी की दुकान बंद कर रात 10 बजे घर लौट रहे थे। किशनमानपुरा रोड पर एक सफेद स्कॉर्पियो ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। कार से उतरे 2-3 युवकों ने उनका बैग छीन लिया। बैग में 40-50 हजार रुपए थे। एक आरोपी ने गिरधारी लाल के बाएं पैर में गोली मार दी। घायल गिरधारी लाल को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर एसएमएस ट्रॉमा सेंटर जयपुर में भर्ती कराया गया।
वृत्ताधिकारी राजेश जांगिड़ के निरीक्षण में थानाधिकारी चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। तकनीकी विश्लेषण और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने विकास गढ़वाल और विकास रोज को पकड़ा। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया।
19 वर्षीय विकास गढ़वाल हाबू का बास का रहने वाला है। 21 वर्षीय विकास रोज बागड़ो का बास का निवासी है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।
