Home » राजस्थान » भारतीय रिजर्व बैंक में आई फेंक करेंसी:पिछले 6 महीने में हुए जमा, चेकिंग में मिले 64 जाली नोट

भारतीय रिजर्व बैंक में आई फेंक करेंसी:पिछले 6 महीने में हुए जमा, चेकिंग में मिले 64 जाली नोट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) में फेंक करेंसी जमा होने का मामला सामने आया है। यहां पिछले 6 महीनों में जिलों के बैंक से आई करेंसी की चेकिंग में 64 जाली नोट पकड़े गए हैं। गांधी नगर थाना पुलिस ने मिली जीरो नंबर एफआईआर पर 6 केस दर्ज किए हैं। पुलिस की ओर से जाली नोट को लेकर जांच की जा रही है।

SHO (गांधी नगर) आशुतोष सिंह ने बताया- भारतीय रिजर्व बैंक के मैनेजर विशाल देसाई (26) की ओर से 6 FIR दर्ज करवाई गई है। जनवरी-2025 से जून-2025 की अवधि के दौरान विभिन्न जिलों की मुद्रा तिजोरियों से करेंसी RBI क्षेत्रिय कार्यालय में आई। इसमें 2 हजार से लेकर 100 रुपए तक के जाली नोट पकड़े गए।

स्थानीय बैंकों ने जाली नोट की शिकायत दी

स्थानीय बैंक शाखा की ओर से अपने जिले में जाली नोट की शिकायत दी गई। जिला पुलिस की ओर से शिकायते मिलने पर जीरो नंबर FIR काटकर जयपुर के गांधी नगर थाने भेजी गई। गांधी नगर थाना पुलिस ने फेक करेंसी को लेकर 6 प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जाली नोट पकड़े

श्रीगंगानगर जिले में मुद्रा तिजोरियों की ओर से गंदे नोटों को भेजा गया। नोटों की जांच करने पर 500 रुपए के 11 नोट, 200 का 1 नोट व 100 रुपए के 6 नोट (कुल 18 जाली नोट) पकड़े गए। झुंझुनूं जिले से 100 रुपए के 6 जाली नोट, जैसलमेर जिले से 500 के 4 नोट और 200 के 2 नोट जाली मिले। (कोटा जिले से 500 रुपए के 4 नोट व 200 रुपए के 5 नोट जाली मिले। अलवर के लक्ष्मणगढ़ से 100 रुपए के 16 नोट और 2 हजार के 9 नोट जाली मिले। पिछले 6 महीने के दौरान बैंक में पहुंचे फेक करेंसी को लेकर गांधी नगर थाने में दर्ज प्रकरणों की जांच की जा रही है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर