Poola Jada
Home » राजस्थान » हाईवे पर आपस में भिड़े 6 वाहन:आगे वाली कार के ब्रेक लगाते ही भिड़ते गए वाहन, चीरवा टनल के पास हुआ हादसा

हाईवे पर आपस में भिड़े 6 वाहन:आगे वाली कार के ब्रेक लगाते ही भिड़ते गए वाहन, चीरवा टनल के पास हुआ हादसा

उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-8 पर चीरवा टनल के पास गुरुवार देर शाम को सड़क हादसे में करीब 6 वाहन आपस में भिड़ गए। जिसमें चार से पांच कार और एक ट्रक शामिल है। कार सवार तीन से चार लोग घायल हुए हैं।

वहीं, सभी कारें और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद करीब डेढ़ घंटे तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। सूचना पर सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को बहाल करने की कोशिश जारी है।

उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-8 पर चीरवा टनल के पास गुरुवार देर शाम को सड़क हादसे में करीब 5 वाहन आपस में भिड़ गए।
उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-8 पर चीरवा टनल के पास गुरुवार देर शाम को सड़क हादसे में करीब 5 वाहन आपस में भिड़ गए।

जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कार ने अचानक ब्रेक लगाए। तभी उसके पीछे एक कार आकर भिड़ गई। फिर उसके पीछे ट्रक सहित दो से तीन कार और भिड़ गईं। देखते ही देखते आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कार सवार करीब चार लोगों को पास के हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। वहीं, मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कार ने अचानक ब्रेक लगाए। तभी उसके पीछे एक कार आकर भिड़ गई।
जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कार ने अचानक ब्रेक लगाए। तभी उसके पीछे एक कार आकर भिड़ गई।
Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार