Home » मनोरंजन » राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया:देशभर की 47 मॉडल्स को पीछे छोड़ा; अब मिस यूनिवर्स के लिए भारत को करेंगी रिप्रजेंट

राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा बनीं मिस यूनिवर्स इंडिया:देशभर की 47 मॉडल्स को पीछे छोड़ा; अब मिस यूनिवर्स के लिए भारत को करेंगी रिप्रजेंट

राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वाली मणिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया-2025 का खिताब जीता है। इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए देशभर से जयपुर आईं 48 फाइनलिस्ट्स के बीच मुकाबला हुआ था।

मणिका विश्वकर्मा अब 21 नवंबर 2025 को थाईलैंड के नोंथाबुरी स्थित इम्पैक्ट चैलेंजर हॉल में होने वाली मिस यूनिवर्स 2025 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

मिस यूनिवर्स इंडिया-2025 का खिताब जीतने वाली राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा। साथ में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला।
मिस यूनिवर्स इंडिया-2025 का खिताब जीतने वाली राजस्थान की मणिका विश्वकर्मा। साथ में बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला।
मणिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया-2025 का खिताब जीतने के बाद हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।
मणिका विश्वकर्मा ने मिस यूनिवर्स इंडिया-2025 का खिताब जीतने के बाद हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया।

मणिका बोलीं- यह मेरे लिए बहुत खास पल मणिका विश्वकर्मा ने कहा- मैं अपने देश को वर्ल्ड लेवल पर रिप्रजेंट करने को लेकर उत्साहित हूं। हमारे देश की संस्कृति को दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का मुझे मौका मिला है। यह मेरे लिए बहुत खास पल है।

मणिका ने कहा- मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने प्रदेश में मिलना भी सुखद है। मेरी कोशिश रहेगी कि समाज सेवा में भी मेरा योगदान हो। इसके लिए अभी से काम कर रही हूं। मुझे पेंटिंग के अलावा सिंगिंग और डांसिंग भी बेहद पसंद है।

मणिका पॉलिटिकल और इकॉनोमिक्स की स्टूडेंट हैं। इसके अलावा नेशनल अवॉर्डी आर्टिस्ट भी हैं।

ग्रैंड फिनाले में देशभर की 48 मॉडल्स ने हिस्सा लिया। सबको पीछे छोड़ मणिका ने खिताब जीता।
ग्रैंड फिनाले में देशभर की 48 मॉडल्स ने हिस्सा लिया। सबको पीछे छोड़ मणिका ने खिताब जीता।

48 फाइनलिस्ट्स के बीच मुकाबला था मिस यूनिवर्स इंडिया-2025 का ग्रैंड फिनाले सोमवार को जयपुर के सीतापुरा में जी स्टूडियो में हुआ था। ब्यूटी पेजेंट के फिनाले में 1st रनरअप तान्या शर्मा रहीं, जबकि 2nd रनरअप महक ढींगरा, 3rd रनरअप अमिशी कैशिक और 4th रनरअप सारंगथम निरुपमा रहीं।

कार्यक्रम की शुरुआत एक दमदार डांस परफॉर्मेंस से हुई थी। इसके बाद इंट्रोडक्शन राउंड, स्विम सूट राउंड और इवनिंग गाउन राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी सुंदरता, आत्मविश्वास और बुद्धिमत्ता से दर्शकों और जजों को प्रभावित किया।

48 फाइनलिस्ट्स के बीच मुकाबला हुआ था। टॉप-20 और फिर टॉप-11 का सिलेक्शन किया गया। सबसे लास्ट में क्वेश्चन एंड आंसर राउंड में मणिका ने अपनी समझदारी और व्यक्तित्व से निर्णायकों का दिल जीत लिया।

इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के जूरी बोर्ड में मिस यूनिवर्स इंडिया के ओनर निखिल आनंद, बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, फेमस बॉलीवुड स्टाइलिस्ट एशले रोबेलो, बॉलीवुड लेखक व निर्देशक फरहाद सामजी शामिल थे।

ग्रैंड फिनाले में पहले टॉप-20 और फिर टॉप-11 का सिलेक्शन किया गया। सबसे लास्ट में क्वेश्चन एंड आंसर राउंड हुआ।
ग्रैंड फिनाले में पहले टॉप-20 और फिर टॉप-11 का सिलेक्शन किया गया। सबसे लास्ट में क्वेश्चन एंड आंसर राउंड हुआ।

प्रतियोगिता केवल सुंदरता नहीं बुद्धिमत्ता का भी प्रतीक मिस यूनिवर्स इंडिया के ओनर निखिल आनंद ने कहा- यह दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता है। हमें विश्वास है कि मणिका विश्वकर्मा अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करेंगी। जयपुर को इस भव्य आयोजन के लिए चुनना हमारे लिए गर्व की बात है और आगे भी हम यहां कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजन करेंगे।

सर्वेश कश्यप ने बताया- प्रतियोगिता केवल सुंदरता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह बुद्धिमत्ता, आत्मविश्वास और समाज के प्रति जिम्मेदारी का भी प्रतीक है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

7k Network

Top Headlines

गाय ले जाते तस्कर सीसीटीवी कैमरे में कैद:गाय को गाड़ी में ले गए तस्कर, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठाये लोगों ने सवाल

डीग जिले के मेवात इलाके में गौ तस्करी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं। आये दिन गौ तस्कर