पाली जिले की सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के 10 वीं व 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली 90 छात्र-छात्राओं ने सोमवार को जयपुर में एक्सपोजर विजिट की। सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व पशुपालन, डेयरी, गोपालन एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत की पहल पर आयोजित इस एक्सपोजर विजिट में इन स्टूडेंट्स ने राजस्थान विधानसभा की विजिट कर वहां की कार्यप्रणाली की जानकारी जुटाई। विधानसभा के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को विधानसभा की बैठक व्यवस्था, सत्र एवं वित्तीय संबंधी मामलों में जानकारी दी।
इसके बाद इन विद्यार्थियों ने जयपुर की सरस डेयरी प्लांट जयपुर डेयरी प्लांट का भ्रमण किया। यहां छात्र-छात्राओं ने दूध संकलन से लेकर घी, मक्खन, बटर, दूध पावडर और लस्सी जैसे उत्पादों के निर्माण की पूरी प्रक्रिया को देखा और समझा।

इसके अलावा विद्यार्थियों के इस दल ने जयपुर के प्रसिद्ध ऐतिहासिक बिड़ला मंदिर, हवा महल सहित अनेक दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर राजस्थान की विरासत को देखा। साथ ही इन युवाओं ने मोती डूंगरी मंदिर में भगवान श्री गणेश के दर्शन किए। इससे पहले सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र से आए इन 90 विद्यार्थियों ने राजभवन में संविधान उद्यान का भ्रमण कर देश के संविधान के बारे में ज्ञानवर्धन किया।
इसके बाद आरसीडीएफ के कांफ्रेंस हॉल में इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के सम्मान में ‘प्रतिभा का सम्मान, सुमेरपुर विधानसभा का अभिमान’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी, केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत व आरसीडीएफ की सीएमडी श्रीमती श्रुति भारद्धाज ने प्रतिभाशाली 90 विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया। इसी दौरान सीएमडी श्रीमती श्रुति भारद्धाज ने भविष्य में अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।
इसी दौरान आरसीडीएफ की ओर से सरस क्विज का आयोजन किया गया, जिसमें होनहार 10 स्टूडेंट्स को डिजिटल वॉच देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले अतिथियों ने सिद्दि विनायक के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उदघाटन किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी व केबिनेट मंत्री श्री जोराराम कुमावत का ग्रीन वेलकम किया गया। मंच संचालन श्री विनोद गेरा व पर्बत सिंह राठौड़ ने किया।







