बाड़मेर जिले की शिव पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत ट्रांसफॉर्मर चोर का गैंग का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चुराए 2 ट्रांसफॉर्मर बरामद किए है। साथ ही वारदात में उपयोग में ली गई ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया हे। ट्रांसफॉर्मर की कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार शिव साजीतड़ा डिस्कॉम के कनिष्ठ अभियंता राजेश कुमार ने शिव थाने में 21 अगस्त को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 20 अगस्त की रात को चोरों ने गांव निंबला में जलदाय विभाग के ट्यबवैल नंबर 26 और ट्यबूवैल नंबर 15 पर ट्रांसफॉर्मर चोरी कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जैसलमेर व जालोर के 2 संदिग्ध डिटेन किए एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- आरोपियों को पकड़ने के लिए एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी मानाराम गर्ग के सुपरविजन, शिव थाना इंचार्ज सत्यप्रकाश के नेतृत्व में टीम बनाई गई। एएसआई सवाईराम की टीम ने जलदाय विभाग के ट्यूबवेल से ट्रांसफॉर्मर चोरी की वारदात को लेकर चोरों की तलाश शुरू की। इस दौरान 2 संदिग्ध किशनदान पुत्र पाबुदान निवासी सांगड़ जैसलमेर, नाथुराम पुत्र तगाराम निवासी खिरोडी झाब जालोर को डिटेन किया गया।
बिना नंबर की ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की पूछताछ की गई तो दोनों ने अपने साथी के साथ मिलकर गांव निंबला में 2 ट्रांसफॉर्मर चोरी करना स्वीकार किया। इस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किए गए दोनों ट्रांसफॉर्मर को बरामद किया गया। वहीं वारदात में उपयोग में लिया गया बिना नंबरी ट्रैक्टर मय ट्रॉली को जब्त की गई। फिलहाल दोनों से उसके साथियों और अन्य चोरी की वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में कॉन्स्टेबल डालूराम, चंद्रप्रकाश, लुंभाराम, रेशमाराम, आएएसी भाखराराम, महेंद्र कुमार शामिल रहे।






