बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी पुलिस ने एरिया डोमिनेशन के तहत कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट में फरार 20 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। वांटेड 2 साल से फरारी काट रहा था। फिलहाल पुलिस आरोपी से मादक-पदार्थ की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है।
स्काॅर्पियो से 200 ग्राम अफीम बरामद
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया- आरोपियों की धरपकड़ अभियान के लिए ऑपरेशन एरिया डोमिनेशन चलाया जा रहा है। एएसपी जसाराम बोस, डीएसपी सुखराम विश्नोई के सुपरविजन और थानाधिकारी देवीचंद ढाका के नेतृत्व में टीम बनाई गई। गुड़ामालानी 5 सितंबर 2023 को स्कॉर्पियो में 200 ग्राम अफीम बरामद की। वहीं तस्करी मामले में मालिक रमेश कुमार पुत्र कुंभाराम निवासी नेडीनाडी पुलिस थाना धोरीमन्ना लंबे समय से फरार चल रहा था। एसपी ने 20 हजार रुपए इनाम घोषित किया गया। साथ थाने के टॉप-10 आरोपियों की सूची में शामिल किया गया।
जानकारी जुटाकर पकड़ा
गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका के नेतृत्व में टीम ने आरोपी रमेश कुमार को डिटेन करने के लिए प्रयास किया। उसके रहने, घूमने, आने-जाने के संबंध में विशेष जानकारी जुटाई गई। टीम ने आरोपी को गांव रामजी का गोल इलाके से डिटेन किया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गुड़ामालनी में एक मामला दर्ज है। कार्रवाई एसआई जयकिशन, एएसआई हनुमानराम, हैड कॉन्स्टेबल कमल सिंह, डीआरबी कॉन्स्टेबल शिवरतन, कॉन्स्टेबल चेतन, प्रवीण, शैतान सिंह, गणपत, पप्पूराम शामिल रहे।
