Home » राजस्थान » आरयूआईडीपी ने सीवरेज जागरुकता रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश

आरयूआईडीपी ने सीवरेज जागरुकता रैली निकाल दिया स्वच्छता का संदेश

हिंद रफ्तार चूरू सरदारशहर आरयूआईडीपी के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम में इस रैली का उद्देश्य नागरिकों को सीवरेज के रखरखाव व पर्यावरण को साफ रखने के महत्व के बारे में शिक्षित करना था।यह रैली अधिशाषी अभियंता मनोज कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में आयोजित हुई।रैली को वार्ड पार्षद वार्ड नं.1 से भीम सैन सैनी व वार्ड नं.2 से रमेश पापटान ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया महाराजा पब्लिक माध्यमिक विद्यालय रामनगर के विद्यार्थियों ने रैली के माध्यम से हाथों में तख़्तिया एवं विभिन्न नारो के माध्यम से नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया “सीवरेज प्रणाली को अपनाना है गंदगी को भगाना है” तथा “हम सब का एक ही नारा स्वच्छ रहे” सरदारशहर हमारा के साथ रैली स्कूल से प्रारंभ कर रामनगर की गलियों में स्वछता का सन्देश देते हुए वापिस स्कूल प्रांगण पहुंची आरयूआईडीपी के सामुदायिक विकास अधिकारी विकास शर्मा ने कहा की पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए सड़कों पर कूड़ा न फैलाये,सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न करें,स्वच्छता के लिए सार्वजनिक शौचालय का उपयोग करें l स्वच्छता आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने के साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखने में मदद करेगी।जब पर्यावरण स्वच्छ होता है तो हम एक स्वस्थ और सक्रिय जीवन शैली जीते हैं।इसके साथ ही सीवरेज प्रणाली के फायदो के बारे में बताया कि आपके शहर में आरयूआईडीपी विभाग ने सीवरेज प्रणाली प्लांट का निर्माण कराया गया है।आपके घरेलू अपशिष्ट जल सीवर लाइन के द्वारा सीवरेज उपचार संयंत्र तक ले जाया जाएगा,वहां इसको ट्रीट कर जैविक खाद बनाई जाएगी जिसका उपयोग कृषि कार्य में किया जायेगा। स्कूल की प्रधानाचार्या मुलायम सिंह एवं स्कूल स्टाफ एसओटी पवन सिंह व वासुदेव शर्मा का सहयोग रहा तथा विद्यालय के 150 विद्यार्थियो ने भाग लेकर रैली को सफल बनाकर सराहनीय भागीदारी निभाई।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

टेंपोट्रेक्स की टक्कर से बाइक सवार की मौत:गुढ़ागौड़जी में स्टेट हाईवे-37 पर हुआ हादसा

गुढ़ागौड़जी कस्बे के लीला की ढाणी क्षेत्र में शुक्रवार शाम स्टेट हाईवे-37 पर हुए एक सड़क हादसे में बाइक सवार