जयपुर सुनील शर्मा पुलिस उपायुक्त जयपुर-उत्तर करन शर्मा ने बताया कि दिनांक 20.08.2025 को थाना आमेर पर औम प्रकाश सैनी पुत्र दुर्गा लाल सैनी उम्र 38 वर्ष निवासी तेली बावडी की ढाणी ठाठर रोड आमेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मै बालाजी धाम हनुमान मंदिर मे पुजा पाठ करता हूँ। मै दिनांक 19/8/2025 को रात को 9 बजे से 915 बजे पर मै और आस पास के 3-4 लोग मंदिर को बंद करके अपने घर गये। जब मै सुबह मंदिर मे गया तो वहां पर मंदिर का गेट खुला हुआ था और ताला टुटा हुआ था।अन्दर देखने पर पता चला की अज्ञात चोर दान पात्र का ताला तोड कर दान पात्र में रखे रूपये और सीसीटीवी कैमरा तोङकर ले गये।आदी पर मुकदमा नम्बर 248/25 धारा 331(2), 305(A) BNS में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
टीम का गठन
चोरी की घटना मन्दिर में होने की वजह से लोगो की आस्था से जुङा सवाल होने के कारण प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर-प्रथम डॉ.दुर्ग सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में तथा भोपाल सिंह भाटी सहायक पुलिस आयुक्त आमेर जयपुर उत्तर के सुपरविजन में राजेन्द्र कुमार शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना आमेर जयपुर उत्तर के नेतृत्व में अमर सिंह एचसी 1658, साबिर नकवी कानि. 5318, मनीष कुमार कानि. 8906, गिरधारी कानि. 9759, रमेश कुमार कानि. 12313 की टीम गठित की गई।
टीम द्वारा किये गये प्रयास
मन्दिर में चोरी हो जाने से लोगो का आस्था का केन्द्र होने कारण प्रकरण की गम्भीरता को समझते हुये गठित टीम द्वारा चालानशुदा मुल्जिमो से पूछताछ की गई एंव तरीका वारदात के आधार पर घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये।टीम द्वारा स्मार्ट पुलिसिंग एंव आसूचना संकलित करते हुए वांछित मुल्जिमान को गिरफ्तार किया जाकर गिरफ्तारशुदा मुल्जिम से चोरी किया गया दान पात्र को बरामद किया गया।






