Home » राजस्थान » जयपुर में कलयुगी पिता ने की नाबालिग बेटियों से छेड़छाड़:विरोध करने आए छोटे भाई को पीटा, खिड़की से बाहर फेंकने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

जयपुर में कलयुगी पिता ने की नाबालिग बेटियों से छेड़छाड़:विरोध करने आए छोटे भाई को पीटा, खिड़की से बाहर फेंकने की कोशिश, मुकदमा दर्ज

जयपुर में कलयुगी पिता के नाबालिग बेटियों से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। विरोध करने आए छोटे भाई को आरोपी कलयुगी पिता ने पीटा। इतना ही नहीं खिड़की से बाहर फेंकने की भी कोशिश की गई, लेकिन उसकी बहनों ने छोटे भाई को जैसे-तैसे बचा लिया।

जिसके बाद शिवदासपुरा थाने में नाबालिग बेटी ने आरोपी पिता के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच शिवदासपुरा SHO सुरेन्द्र कुमार सैनी कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया- शिवदासपुरा थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 साल की लड़की ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- आरोपी पिता के मारपीट करने के चलते मम्मी घर छोड़कर अलग रहने लगी।

आरोपी पिता दोनों नाबालिग बेटियों को पिलाता था शराब

आरोप है कि नाबालिग दोनों बहनों को आरोपी पिता जबरन शराब पिलाता था। अश्लील बातें करने का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था। 14 अक्टूबर को आरोपी पिता ने नाबालिग दोनों बहनों के साथ गंदी हरकत की।

छेड़छाड़ का छोटे भाई ने विरोध किया तो पिता ने की मारपीट

तो छेड़छाड़ करते देखकर छोटे भाई ने विरोध किया। आरोपी पिता ने छोटे भाई के साथ मारपीट की। छोटे भाई को उठाकर खिड़की से बाहर फेंकने की कोशिश करने लगे। जैसे-तैसे छोटे भाई को छुड़ाकर आरोपी पिता से बचाया। फिलहाल पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक