Home » राजस्थान » धनतेरस की रात जोधपुर में चोर गैंग सक्रिय:कई इलाकों से उठा ले गए बाइक, प्रतापनगर में दो चोरी

धनतेरस की रात जोधपुर में चोर गैंग सक्रिय:कई इलाकों से उठा ले गए बाइक, प्रतापनगर में दो चोरी

जोधपुर में धनतेरस के त्योहारी सीजन में मोटरसाइकिल चोरों का गैंग सक्रिय हो गया है। शनिवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में कई बाइक चोरी की घटनाएं हुईं।

बैंक कॉलोनी निवासी आनंद पुत्र सुरेश ने प्रतापनगर सदर थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी मोटरसाइकिल यस बैंक की चौपासनी शाखा के पास में खड़ी थी। वह किसी काम से गया था और शनिवार शाम करीब 6:48 बजे अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल चुरा ले गया।

प्रताप नगर थाना क्षेत्र में दो बाइक चोरी

प्रतापनगर थाने में मीरा कॉलोनी, कायलाना रोड के बाबू खान ने शिकायत की कि उनकी बाइक कॉलोनी से चोरी हो गई। चोर ने शनिवार रात को यह चोरी की। उसी थाने में दाऊजी की ढाणी के भंवरलाल ने बताया कि उनकी बाइक भी शनिवार रात को चोरी हो गई।

अज्ञात चोर ने उनकी मोटरसाइकिल दाऊजी की ढाणी से चुराई। इसके अलावा, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने और विवेक विहार थाने में एक-एक बाइक चोरी का मामला दर्ज हुआ, जबकि महामंदिर थाने में दो बाइक चोरी की शिकायतें आईं।

Kashish Bohra
Author: Kashish Bohra

0
0

RELATED LATEST NEWS

Poola Jada

Top Headlines

वंदे मातरम के 150 साल पूरे:भिंडर पुलिस थाने में सामूहिक गायन, स्टूडेंट्स के साथ ही यूथ सीएलजी, सुरक्षा सखी हुए शामिल

उदयपुर जिले के भींडर पुलिस थाने में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर शनिवार को एक